Advertisement

वो पहाड़ पर एक झोपड़ी में चली गई..., पति ने ड्रोन पीछे लगाया तो खुला पत्नी का राज

33 साल का जिंग नाम का शख्स बीते एक साल से अपनी पत्नी के बदलते व्यवहार से परेशान था. वह उसे कई बार जान बूझकर बुरी तरह से इग्नोर करती थी. उसे पत्नी की वफादारी पर शक हुआ तो उसने उसकी जासूस शुरू कर दी. इसमें उसे जो मालूम हुआ उससे उसके पांव तले जमीन खिसक गई.

सांकेतिक तस्वीर (AI Generated) सांकेतिक तस्वीर (AI Generated)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

कई बार बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड या पति पत्नी के मन में एक दूसरे की वफादारी को लेकर शक आ जाता है. ऐसे में इंसान इस शक को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करता है. एक चीनी शख्स ने तो अपनी पत्नी का सच पता लगाने के लिए हद ही कर दी. उसने पत्नी का पीछा करने के लिए एक ड्रोन ही खरीद लिया. हालांकि ऐसा करना कारगर रहा.

Advertisement

33 साल का जिंग नाम का शख्स बीते एक साल से अपनी पत्नी के बदलते व्यवहार से परेशान था. वह उसे कई बार जान बूझकर बुरी तरह से इग्नोर करती थी. उसकी पत्नी कभी ऑफिस में अधिक काम बताकर घर से बाहर रहती तो कभी कहती कि वह अपने माता पिता के घर जा रही है.संदेह से परेशान होकर, जिंग ने वू नाम की अपनी पत्नी को ट्रैक करने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया.   
 
ड्रोन की निगरानी फुटेज से में उसे पता चला कि पहले वू एक कार में बैठी. ये कार उसे एक सुदूर पहाड़ पर ले गई. वहां, उसे एक अन्य व्यक्ति के साथ हाथ में हाथ डाले चलते और फिर मिट्टी के बने घर में घुसते देखा गया.

लगभग 20 मिनट बाद, वे घर से बाहर निकले और उस कारखाने की ओर चले गए जहाँ वू काम करती थी.  यह दूसरा आदमी उसका बॉस है और वू उसी की फैक्ट्री में काम करती थी. ड्रोन की मदद से बेवफा पत्नी के झूठ का पर्दाफाश होने के इस मामले ने मेन लैंड सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है. जिंग का कहना है कि ड्रोन से जुटाए गए सबूतों का इस्तेमाल वह तलाक के लिए करेगा.

Advertisement

वायरल वीडियो पर ढेरों कमेंट आए. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-  ड्रोन खरीदना एक अच्छा आइडिया था.इसके बिना, जिंग को कभी पता नहीं चलता कि उसके साथ धोखा किया जा रहा है. यह टेक्नोलॉजी का जादुई काम है. एक अन्य ने लिखा- हाई-टेक के इस युग में, कोई भी झूठ पकड़ा जा सकता है. इसलिए कपल्स को वफादार रहना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement