Advertisement

रेस्टोरेंट में बैठकर बीयर पी, नाश्ता भी किया, फिर बिल देख उड़े होश!

शख्स ने बताया कि दोपहर के वक्त वे रेस्टोरेंट गए थे. यहां उन्होंने एक बियर, एक Mojito, दो मिल्कशेक, एक ग्रीक सलाद, ब्रेड और कैलेमैरी ऑर्डर किया. इतने खाने के लिए रेस्टोरेंट ने तगड़ा बिल बना दिया. शख्स ने पोस्ट के साथ रेस्टोरेंट के बिल को भी अटैच किया है.

रेस्टोरेंट का बिल देख उड़े शख्स के होश (सांकेतिक फोटो- गेटी) रेस्टोरेंट का बिल देख उड़े शख्स के होश (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

रेस्टोरेंट में नाश्ते के लिए गई एक फैमिली उस वक्त हैरान रह गई, जब वहां उन्हें भारी-भरकम बिल थमा दिया गया. बिल देखकर फैमिली मेंबर्स के होश उड़ गए. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कुछ ड्रिंक्स और स्नैक्स का इतना तगड़ा बिल कैसे आ सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बिल की फोटो शेयर कर रेस्टोरेंट पर लूटने का आरोप लगाया है. यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक ब्रिटिश फैमिली छुट्टियों में घूमने के लिए ग्रीस के आइलैंड माइकोनोस (Mykonos ) गई थी. यहां उन्होंने बीच पर खूब एन्जॉय किया, लेकिन जब खाने की बारी आई तो उनके साथ कथित तौर पर स्कैम हो गया. फैमिली के एक सदस्य ने रेडिट पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने जरा से खाने के बदले उन्हें £309 (करीब 36 हजार रुपये) का बिल थमा दिया. 

36000 रुपये बिल देखकर उड़े होश! 

शख्स ने बताया कि दोपहर के वक्त वे Mykonos के Platis Gialos बीच पर मौजूद एक रेस्टोरेंट गए थे. यहां उन्होंने एक बियर, एक Mojito, दो मिल्कशेक, एक ग्रीक सलाद, ब्रेड और कैलेमैरी ऑर्डर की थी. इतने खाने के लिए रेस्टोरेंट ने 36 हजार, 80 रुपये का बिल बना दिया. शख्स ने पोस्ट के साथ रेस्टोरेंट के बिल को भी अटैच किया है.

Advertisement
शख्स ने शेयर किया ये बिल

उसने दावा किया है कि वे रेस्टोरेंट के वर्कर से रेट के बारे में पूछते रहे लेकिन वो हमें इग्नोर करता रहा. शुरू में सलाद और स्नैक्स को चार्जेबल नहीं बताया गया था, लेकिन बाद में इसके पैसे भी जोड़ लिए गए. शिकायत का कोई फायदा नहीं मिला और मजबूरन पूरा बिल भरना पड़ा. 

शख्स की पोस्ट पर एक रेडिट यूजर ने कहा- मेन्यू देख लेना चाहिए था. दूसरे ने लिखा- टूरिस्ट प्लेस में चीजें महंगी होती हैं. तीसरे ने कहा- अच्छा हुआ शख्स के पर्याप्त पैसे थे. एक अन्य यूजर ने लिखा- हो सकता है रेस्टोरेंट महंगा वाला रहा हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement