Advertisement

रात में पत्नी को सुनसान सड़क पर 'भूला' ड्राइवर पति, 160 KM आगे निकला

Husband forget Wife on Road: पति, पत्‍नी को बीच रास्‍ते में छोड़कर काफी दूर चला गया, जब यह सब कुछ हुआ तो वह रात का समय था. पति ने बाद में बताया कि उसे लगा कि पत्‍नी कार के अंदर सो रही है, जबकि पत्‍नी दैनिक क्रिया के लिए कार से बाहर निकल आई थी.

थाईलैंड का रहने वाला है यह कपल (Credit: Boontom Chaimoon) थाईलैंड का रहने वाला है यह कपल (Credit: Boontom Chaimoon)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

ड्राइवर पति, पत्‍नी को रास्‍ते में भूल गया. नतीजतन पत्‍नी को करीब 20 KM पैदल चलकर आना पड़ा. पति भी इस दौरान करीब 160 KM दूर पहुंच गया. जब पति के पास फोन आया तो अहसास हुआ कि पत्‍नी कार में नहीं है.

यह हैरान कर देने वाला मामला थाईलैंड के महासराखम प्रोविंस में सामने आया. 55 साल के बूंटोम चाईमून (Boontom Chaimoon) 49 वर्षीय पत्‍नी एमुनाए चाईमून (Amnuay Chaimoon) के साथ 25 दिसंबर को रोड ट्रिप पर निकले थे. इसी दौरान पति बूंटोम रात में तीन बजे शौचालय पर रुके.

Advertisement

जब वह वापस आए तो उन्‍होंने कार यह सोचकर चलानी शुरू कर दी कि पत्‍नी चाईमून कार की पिछली सीट पर मौजूद है. हालांकि, इस दौरान पत्‍नी भी दैनिक क्रिया के लिए बाहर चली गई थीं. पत्‍नी ने इस बारे में पति को जानकारी नहीं दी थी.

पत्‍नी जब वापस आई तो उन्‍होंने देखा कि उनके पति कार समेत वहां से चले गए हैं. अंधेरा और सुनसान सड़क और खुद को अकेला पाकर वह डर गईं.  

इसी कार में सवार थी महिला (Credit: Boontom Chaimoon )

इसके बाद वह रात के अंधेरे में करीब 20 किलोमीटर तक पैदल चलती रहीं. फिर वह सुबह के पांच बजे स्‍थानीय पुलिस स्‍टेशन पहुंची और मामले की जानकारी दी. महिला को पति का फोन नंबर याद नहीं था, वह खुद का फोन भी कार में भूल गई थीं. इसके बाद उन्‍होंने पुलिस से ही 20 बार अपने नंबर पर फोन करवाया, लेकिन पति ने रिसीव नहीं किया.

Advertisement

फिर एक मौका आया जब अधिकारियों ने महिला के रिश्‍तेदारों को भी फोन करने की कोशिश की. इस दौरान सुबह के करीब 8 बज चुके थे. तब जाकर पुलिस अधिकारियों का महिला के पति से संपर्क हो सका. तब तक उनके पति करीब 160 किलोमीटर दूर जा चुके थे.

पति को जब अहसास हुआ कि पत्‍नी को छोड़कर काफी दूर आ चुके हैं, इसके बाद उन्‍होंने कार यूटर्न की और पत्‍नी को वापस लेने आए. पत्‍नी ने कहा कहा कि हमारी शादी को 27 साल हो चुके हैं और हम दोनों का 26 साल का बेटा भी है.

पति हुआ शर्मिंदा

जब अधिकारियों ने शख्‍स से पूछा कि क्‍या उसने इतने लंबे सफर के दौरान पत्‍नी को नहीं देखा? यह बात सुनकर वह शर्मिंदा हो गया. पति ने कहा कि उसे लगा कि पत्‍नी पिछली सीट पर है और सो रही है. पति जब पत्‍नी के पास पहुंचा तो उसने माफी मांगी. पत्‍नी ने कहा कि उनका पति से इस बात को लेकर कोई झगड़ा नहीं हुआ.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement