Advertisement

ब्लाउज, स्कर्ट, विग पहन बना महिला, फिर जेल से भाग निकला कुख्यात!

एक कुख्यात क्रिमिनल ने जेल से भागने का शातिर प्लान बनाया. वह महिला के गेटअप में आ गया. पुलिस वालों को झांसा देकर वह जेल से बाहर भी आ गया. लेकिन उसे दोबारा पकड़ लिया गया.

ब्लाउज और ब्लू स्कर्ट पहन क्रिमिनल ने की जेल से भागने की कोशिश (Credit: Tacumbu Police) ब्लाउज और ब्लू स्कर्ट पहन क्रिमिनल ने की जेल से भागने की कोशिश (Credit: Tacumbu Police)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • 8 साल की सजा काट रहा है कुख्यात क्रिमिनल
  • घटना के बाद दूसरी जेल में किया गया शिफ्ट

जेल से भागने के लिए ड्रग गैंग का एक टॉप लीडर महिला के गेटअप में आ गया. वह जेल से बाहर निकलने में भी कामयाब भी हो गया, लेकिन थोड़ी दूर पर ही पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया.

इस कुख्यात क्रिमिनल का नाम सीजर ऑर्टिजू (César Ortíz) है. उसे Gordito Lindo या Cute Chubby के नाम भी जाना जाता है. मामला पैराग्वे का है. राजधानी असुनसिओन के Tacumbú National Penitentiary से सीजर भागने की कोशिश रहा था.

Advertisement

लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में क्रिमिनल से मिलने एक महिला आई थी. सीजर, उसके साथ प्राइवेट रूम में गया था. कुछ समय बाद सीजर ने ओलिव ब्लाउज और ब्लू स्कर्ट पहन लिया. उसने नाखूनों पर व्हाइट पॉलिश लगा लिया, फेक आईलैशेज लगाया, चेहरे पर मेकअप किया और एक विग लगा लिया.

अधिकारियों ने बताया कि महिला गेटअप में सीजर को कुछ चेक प्वाइंट्स पर किसी ने नोटिस नहीं किया. फिर जेल के एग्जिट गेट का दरवाजा गार्ड ने खोल दिया. लेकिन जेल से कुछ ही दूरी पर सीजर को पुलिस ने फिर से पकड़ लिया. उसके साथ तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इन सभी पर सीजर को जेल से भगाने में मदद करने का आरोप है.

इस घटना के बाद सीजर को दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, उनकी पत्नी जेसिका सेलिनास ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने अधिकारियों से पति को वापस ट्रांस्फर करने को कहा है. वहीं, जस्टिस मिनिस्ट्री ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में 4 लोगों को कस्टडी में भी ले लिया गया है.

Advertisement

बता दें कि सीजर, लैटिन अमेरिकी ड्रग डीलिंग गैंग Rotela Clan का सेकंड लीडर इन कमांड है. मौजूदा समय में यह गैंग पैरग्वे में ड्रग ट्रेड को कंट्रोल करने के लिए जंग लड़ रही है. उन लोगों का मुकाबला First Capital Command से है, जो कि ब्राजील की सबसे पावरफुल प्रिजन गैंग और कोकीन एक्सपोर्टर है.

पैरग्वे के El Nacional न्यूजपेपर के मुताबिक, साल 2019 से ही सीजर, Tacumbú National Penitentiary में सजा काट रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement