Advertisement

दुल्हन ने पी ली इतनी अधिक शराब, अपनी ही शादी के फंक्शन से...

दुल्हन ने इतनी शराब पी ली थी कि वो खुद की वेडिंग रिसेप्शन में शरीक नहीं हो पाई. दूल्हे के कई अरमान धरे रह गए. दुल्हन का नशा उतरा और उसको होश आया, तब तक पार्टी खत्म हो चुकी थी. सोशल मीडिया पर शादी में गए एक गेस्ट ने घटना शेयर की है.

दुल्हन के ड्रिंक के चक्कर में दूल्हे के अरमान धरे रह गए (सांकेतिक फोटो- Getty) दुल्हन के ड्रिंक के चक्कर में दूल्हे के अरमान धरे रह गए (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

दूल्हा हो या दुल्हन, शादी वाला दिन दोनों की जिंदगी में बेहद खास होता है. इस दिन के लिए लोग महीनों पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं, ताकि समारोह में कोई कमी ना रह जाए. करीबी दोस्तों, मेहमानों सबको आमंत्रित किया जाता है. लेकिन एक शादी समारोह में गजब हो गया, यहां नई नवेली दुल्हन अपनी ही शादी के फंक्शन में गायब हो गई. 

Advertisement

दरअसल, दुल्हन ने इतनी शराब पी ली थी कि वो खुद की वेडिंग रिसेप्शन में नहीं शरीक हो पाई. ड्रिंक से पहले गेस्ट ने सिर्फ उसकी एक झलक देखी थी. लेकिन उसके बाद वो पूरे फंक्शन से गायब ही रही. 

जब दुल्हन का नशा उतरा और उसको होश आया, तब तक पार्टी खत्म हो चुकी थी. पूरी घटना को सोशल मीडिया साइट रेडिट पर इस शादी में गए एक गेस्ट ने शेयर किया.

स्टेज पर भी दुल्हन के पैर लड़खड़ा रहे थे

गेस्ट ने बताया कि वो पिछले महीने एक ऐसी शादी में गए थे, जहां दुल्हन ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में इतनी शराब पी ली कि वो नशे में धुत हो गई. जिसके चलते केक काटने की सेरेमनी और दूसरी रस्में जल्दी-जल्दी निपटाई जाने लगीं. मगर स्टेज पर भी दुल्हन के पैर लड़खड़ा रहे थे. 

Advertisement

रस्म पूरी करने के बाद जब तक पार्टी शुरू हुई, तब तक दुल्हन होश में नहीं थी. वह पास में रखे एक सोफ़े पर सो गई. उसे रात 11 बजे करीब होश आया, लेकिन तब तक पार्टी लगभग खत्म हो चुकी थी. 

कुछ मेहमानों ने नशे में धुत दुल्हन को उठाकर कार तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन तभी उसने उल्टी करनी शुरू कर दी. सजी-धजी दुल्हन को इस तरह उल्टी करते देख गेस्ट हैरान रह गए. उधर, दूल्हे के सारे अरमान चकनाचूर हो गए. उसकी रिसेप्शन में दुल्हन संग डांस और फोटो खिंचवाने की ख्वाहिश अधूरी रह गई. 

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ यूजर्स ने दुल्हन के साथ संवेदना जताई तो कुछ लोगों ने उसे गैर जिम्मेदार कहा. एक यूजर ने कहा- मैं दूल्हे के बारे में सोचकर शर्मिंदा हूं. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- दुल्हन के ड्रिंक के चक्कर में बेचारे दूल्हे के अरमान धरे रह गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement