Advertisement

जीरो से हीरो बने संतोष पटेल, DSP बोले- मैंने छोड़ दी थी पढ़ाई, फिर...

डीएसपी संतोष पटेल ने महज सेल्फ स्टडी के दम पर पीएससी की परीक्षा पास की थी. उन्हें तैयारी करने में केवल 15 महीने का वक्त लगा. उनका कहना है कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने पढ़ना ही छोड़ दिया था. लेकिन दोबारा पढ़ाई शुरू की और परीक्षा को पास कर दिखाया.

डीएसपी संतोष पटेल (तस्वीर- ट्विटर) डीएसपी संतोष पटेल (तस्वीर- ट्विटर)
Shilpa
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

ये कहानी डीएसपी संतोष पटेल की है जिन्होंने एक वक्त पर पढ़ना ही छोड़ दिया था, लेकिन फिर जब शुरू किया तो ऐसा किया, महज 15 महीने में ही एमपीपीएससी की परीक्षा पास कर ली. एक वीडियो में उन्होंने जीरो से हीरो बनने की कहानी शेयर की है. वह मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि उन्होंने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की, लेकिन इंजीनियरिंग के समय अधिक पैसा कमाने की चाहत में उन्होंने पढ़ाई को किनारे कर दिया. यानी पढ़ना ही छोड़ दिया. हालांकि उन्होंने बाद में एक बार फिर पढ़ाई की शुरुआत कर दी.

Advertisement

एक इंटरव्यू में संतोष पटेल ने बताया कि उन्होंने 3 अगस्त, 2015 को पढ़ना शुरू किया था और 1 अक्टूबर, 2016 को उनका डीएसपी के लिए फाइनल हो गया. अब ये 15 महीने कैसे बीते, इस बारे में भी उन्होंने बताया है. उन्होंने कहा कि वह कभी कोचिंग नहीं गए, बल्कि सेल्फ स्टडी की. उनका मानना है कि कोचिंग आजकल व्यवसाय बन गया है. ऐसे में किताब से खुद से पढ़ना सबसे बेहतर है. उन्होंने मेन्स परीक्षा की तैयारी करने वालों को बताया कि मेन्स में एम को मेरा समझो और एस को सफलता. यानी मेरा उद्देश्य सफलता प्राप्त करना है.

युवाओं को दिए परीक्षा के टिप्स

उन्होंने बताया कि पीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने मेन्स की ही पढ़ाई की. यही उनका टार्गेट था. उन्होंने प्रीलिम्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मेन्स अपनेआप में बड़ी परीक्षा है. इसकी तैयारी शुरू से करनी पड़ती है. नोट्स लिखकर बनाने होंगे, तभी इसे पास करना संभव है. परीक्षा में प्रश्न ना छूटें, इसका विशेष ध्यान रखना होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लिखकर ही प्रैक्टिस करनी होगी, जिससे आदत पड़ेगी. दो से तीन किताबें अपने पास रखिए क्योंकि इनकी भाषा शैली अलग होती है, लेकिन तथ्य और आंकड़े एक ही होते हैं. वहीं किसी विषय को कमजोर ना समझें, सभी विषयों पर ध्यान दें. जो टॉपिक आज के वक्त में जरूरी हैं, उन पर ध्यान दें. पीएससी की वेबसाइट पर जाकर पुराने वर्ष के पेपर देखें, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement