
शादी में वरमाला दूल्हा-दुल्हन के लिए सबसे यादगार पल होता है. इसको खास बनाने के लिए कई बार दूल्हा और दुल्हन कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. एक ऐसे ही नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन का वरमाला का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जो वायरल हो गया है.
इस वीडियो में कपल Rock paper scissors गेम खेलता हुआ नजर आ रहा है. यह गेम दोनों ने इसलिए स्टेज पर खेला, ताकि जो भी विजेता होगा वो पहले वरमाला डालेगा.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर weddingwireindia ने शेयर किया है. इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, दुल्हन का नाम प्रियंका शाह है. वहीं दूल्हे का नाम राहिल शाह है. इस वायरल वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में रब्बी शेरगिल (Rabbi Shergill) का 'तेरे बिन' प्ले हो रहा है.
वीडियो में दूल्हा राहिल और दुल्हन प्रियंका स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं. पहले दोनों एक दूसरे को वरमाला डालने की कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी इसमें सफल नहीं होता.
माला कौन पहले डालेगा? इसका फैसला फिर कपल ने पॉपुलर गेम Rock paper scissors खेलकर किया. यह गेम प्रियंका जीतती हैं. वह राहिल के गले में पहले वरमाला डालती हैं. इसके बाद राहिल प्रियंका के गले में वरमाला डालते हुए दिख रहे हैं.
यूजर्स बोले क्यूट कपल!
वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने इन्हें 'क्यूट कपल' बताया. वहीं कुछ यूजर्स ने हार्ट इमोजी बनाकर शेयर की. कुछ यूजर्स ने अपने दोस्तों को टैग किया और लिखा कि हम और तुम इसे ट्राय करेंगे.