Advertisement

आग का गोला बना घर में खड़ा स्कूटर, हुआ जोरदार धमाका- VIDEO वायरल

हाल में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक ई स्कूटर में अचानक ही भयंकर आग लग जाती है. हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. इन दिनों इलैक्ट्रिक व्हीकल में आग के कई मामले सामने आ रहे हैं.

ई- स्कूटर में लगी आग ई- स्कूटर में लगी आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

इन दिनों ई- स्कूटर दुनियाभर में खूब ट्रेंड में है. लेकिन बीते दिनों हुई घटनाओं को देखते हुए मालूम होता है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स  पर और भी काम करने की जरूरत है. दरअसल इसमें लाइव बैटरी होने के चलते ये काफी रिस्की होती है. हाल में वायरल हुए वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. 

चिंगारी उठी और आग का गोला बन गया स्कूटर

Advertisement

दरअसल, वायरल हुए लंदन के एक घर के वीडियो में एक ई- स्कूटर किचन में चार्ज होता दिख रहा है. एकदम से उसमें चिंगारी उठती है और वह जलते हुए आग के गोले में बदल जाता है. ये पूरी घटना घर के सेक्योरिटी कैमरा में कैद हो गई. इस वीडियो से इतना तो समझ आता है कि अगर कोई आसपास होता तो वह बुरी तरह घायल हो सकता था. 

घर को हुआ काफी नुकसान

लंदन फायर ब्रिगेड ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, "हमने एक ई-स्कूटर बैटरी विस्फोट का फुटेज जारी किया है, जिसमें इसे सेफ्टी के साथ चार्ज करने की बात कही है. सौभाग्य से, इस मामले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घर के लोगों का काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement

 इलैक्ट्रिक व्हीकल से हुई कई दुर्घटनाएं

 स्कूटर के मालिक डेल विलियम्स ने कहा कि उन्होंने इसे दो हफ्ते पहले ऑनलाइन मार्केटप्लेस गुमट्री से खरीदा था ताकि उन्हें लंदन घूमने में आराम हो. लंदन फायर ब्रिगेड ने बताया कि इस साल पूरे लंदन में लगभग 48 ई- बाइक में और 12 ई- स्कूटर में आग लगने के मामले सामने आए हैं. विलियम ने बताया कि- हम जिंदा बच गए यही काफी है. हालांकि, धुएं के चलते सांस लेने में दिक्कत के साथ मैं 8 घंटे अस्पताल में रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement