
इन दिनों ई- स्कूटर दुनियाभर में खूब ट्रेंड में है. लेकिन बीते दिनों हुई घटनाओं को देखते हुए मालूम होता है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स पर और भी काम करने की जरूरत है. दरअसल इसमें लाइव बैटरी होने के चलते ये काफी रिस्की होती है. हाल में वायरल हुए वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
चिंगारी उठी और आग का गोला बन गया स्कूटर
दरअसल, वायरल हुए लंदन के एक घर के वीडियो में एक ई- स्कूटर किचन में चार्ज होता दिख रहा है. एकदम से उसमें चिंगारी उठती है और वह जलते हुए आग के गोले में बदल जाता है. ये पूरी घटना घर के सेक्योरिटी कैमरा में कैद हो गई. इस वीडियो से इतना तो समझ आता है कि अगर कोई आसपास होता तो वह बुरी तरह घायल हो सकता था.
घर को हुआ काफी नुकसान
लंदन फायर ब्रिगेड ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा है, "हमने एक ई-स्कूटर बैटरी विस्फोट का फुटेज जारी किया है, जिसमें इसे सेफ्टी के साथ चार्ज करने की बात कही है. सौभाग्य से, इस मामले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन घर के लोगों का काफी नुकसान हुआ है.
इलैक्ट्रिक व्हीकल से हुई कई दुर्घटनाएं
स्कूटर के मालिक डेल विलियम्स ने कहा कि उन्होंने इसे दो हफ्ते पहले ऑनलाइन मार्केटप्लेस गुमट्री से खरीदा था ताकि उन्हें लंदन घूमने में आराम हो. लंदन फायर ब्रिगेड ने बताया कि इस साल पूरे लंदन में लगभग 48 ई- बाइक में और 12 ई- स्कूटर में आग लगने के मामले सामने आए हैं. विलियम ने बताया कि- हम जिंदा बच गए यही काफी है. हालांकि, धुएं के चलते सांस लेने में दिक्कत के साथ मैं 8 घंटे अस्पताल में रहा.