Advertisement

भूकंप भी हिला न सकेगा इस अनोखे मंदिर को

उत्तर प्रदेश में एक ऐसे मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिस पर भूकंप के तेज झटकों का भी कोई असर नहीं होगा. आइये उस मंदिर के बारे में जानते हैं...

Construction Construction
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

यूपी के सहारनपुर में एक अनोखा शिव मंदिर बनाया जा रहा है, जहां समस्त शिव परिवार को रखा जाएगा. इस मंदिर को अनोखा इस लिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसे कुछ अनोखे अंदाज में बनाया गया है.

भूकंप के झटकों का डर नहीं
मंदिर की इमारत को तैयार कर रहे इंजीनियरों का दावा है कि इस मंदिर का निर्माण ऐसी तकनीक पर आधारित है, जिसे भूकंप भी हिला नहीं सकेगा. इस मंदिर के बारे में सबसे आश्चर्यजनक बात यह कही जा रही है कि भूकंप आने पर मंदिर का हिलना तो दूर, भूकंप के झटके लगते ही इसकी मजबूती 1000 साल और बढ़ जाएगी. इंजीनियर्स का दावा है कि भूकंप के झटकों से भवन के कब्जों में और कसाव आएगा. इससे ये और मजबूत बन जाएगा.

Advertisement

चूड़ीदार पहनकर पद्मनाभस्वामी मंदिर में न जाएं महिलाएं : केरल हाई कोर्ट

अफगान राष्ट्रपति के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे PM मोदी, लोगों को ख‍िलाया लंगर

अक्षरधाम जैसा सुंदर
हालांकि मंदिर को बनाने में तमाम तकनीकी बातों का ध्यान रखा गया है, पर इसके लिए इसकी खूबसूरती से कोई समझौता नहीं किया जा रहा. यह मंदिर अक्षरधाम की तर्ज पर बनाया जा रहा है और यह भी उतना ही सुंदर होगा.

कब हुआ बनना शुरू
'अमर उजाला' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार शिवधाम ट्रस्ट के सेक्रेटरी राजकुमार ने बताया कि इस मंदिर को 14 जुलाई 2014 में बनाना शुरू किया गया था. इसके शिलान्यास कार्यक्रम में देशभर के कई बड़े संतों ने भाग लिया था.
एक हजार से ज्यादा मजदूरों द्वारा बनाए जा रहे इस मंदिर को बनाने में कॉपर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है. इसके अलावा, राजस्थान से विशेष पत्थरों को भी मंगाया गया है.

Advertisement

दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्‍थल होगा ये कृष्‍ण मंदिर, बनेगा रिकॉर्ड...

कितना खर्च
इस मंदिर को बनाने में करीब-करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह मंदिर साल 2020 तक बन कर तैयार हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement