Advertisement

'मेरा खाना खा लो, पर...', लड़की ने डिलीवरी बॉय से कराई जासूसी!

लड़की को बॉयफ्रेंड पर शक था. यही वजह थी कि उसने डिलीवरी बॉय से बॉयफ्रेंड की जासूसी करवाई. डिलीवरी बॉय ने भी कस्टमर के बॉयफ्रेंड की कार के फोटो क्लिक करके भेजे. फिर डिलीवरी बॉय ने लेडी ग्राहक के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर कर दिए. यह पोस्ट वायरल हो गया.

डिलीवरी बॉय ने शेयर की सोशल मीडिया पर पूरी कहानी (Credit: Social Media) डिलीवरी बॉय ने शेयर की सोशल मीडिया पर पूरी कहानी (Credit: Social Media)
aajtak.in
  • नई‍ दिल्‍ली ,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

एक लड़की को शक था कि उसके बॉयफ्रेंड का कहीं और अफेयर चल रहा है. इसके बाद उसने, एक डिलीवरी बॉय से अपने बॉयफ्रेंड की जासूसी करवाई. 

यह घटना थाइलैंड की है. डिलीवरी बॉय ने फेसबुक पर इस घटना का खुलासा किया. thethaiger की रिपोर्ट के मुताबिक- डिलीवरी बॉय थाइलैंड के नोंथाबुरी प्रोविंस में LINE नाम की कंपनी में कार्यरत है. शख्‍स फूड, घर का सामान, पार्सल डिलीवरी, मैसेंजर और टैक्‍सी सर्विस प्रदान करता है. लेकिन, हाल में उसने अपने रोल से हटकर जासूसी की सेवा दी.

Advertisement

डिलीवरी बॉय ने बताया कि घटना जुलाई की है. वह नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था, उसे तभी खाने का ऑर्डर मिला. इसी दौरान रात के करीब डेढ़ बजे कस्‍टमर का मैसेज आया- 'कृपया आप ये खाना खा लो... क्‍या आप यह देख सकते हैं कि रास्‍ते पर कोई कार है?'

इसी दौरान लड़की ने डिलीवरी बॉय से कार का फोटो क्लिक करवाया जो उसके बॉयफ्रेंड की निकली. डिलीवरी बॉय ने कार का फोटो थोड़ी दूरी से खींचा.

डिलीवरी बॉय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस सब में शामिल नहीं होना चाहता था. लेकिन, अगर वह ऐसा नहीं करता तो उसका ऑर्डर कंपलीट नहीं होता. उसके और भी ऑर्डर पेंडिंग थे, ऐसे में वह जल्‍द से जल्‍द ग्राहक की मांग पूरी कर आगे डिलीवरी के लिए जाना चाहता था. 

Advertisement

डिलीवरी बॉय ने लड़की के साथ अपनी बातचीत का स्‍क्रीनशॉट फेसबुक ग्रुप में शेयर कर दिया. इस ग्रुप में LINE के कई डिलीवरी ड्राइवर्स मौजूद हैं. 

हालांकि, यह पहला मामला नहीं हैं, जब किसी डिलीवरी बॉय को अलग तरह का काम करने को कहा गया हो. थाइलैंड में ही जून में एल्बिनो रैकून प्रजाति के दुर्लभ जानवर को बैंकॉक से बाहर ले जाने के लिए LINE के डिलीवरी बॉय से कहा गया था, इसके बदले उसे 1 लाख रुपए देने की पेशकश की गई थी.

हालांकि, तब रास्‍ते में डिलीवरी बॉय के बॉक्‍स से रैकून कूदकर बाहर निकल गया और गायब हो गया. डिलीवरी बॉय पर तब इस दुर्लभ जानवर को चुराने का आरोप लगा था. गनीमत यह रही कि रैकून बैंकॉक की सड़कों पर घूमता हुआ मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement