Advertisement

अपनी 4 साल की पोती को किडनैप कर बुजुर्ग ने मांगी फिरौती, पकड़े जाने पर बताई शॉकिंग वजह

इस शख्स ने अपनी ही पोती को अगवा कर लिया था. जिसके बाद उसने धमकी देते हुए कहा कि तीन दिन में फिरौती नहीं मिलने पर बच्ची अपने परिवार से नहीं मिल पाएगी. बाद में वो पकड़ा गया.

शख्स ने अपनी पोती को किडनैप किया (तस्वीर- Getty Images) शख्स ने अपनी पोती को किडनैप किया (तस्वीर- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी ही 4 साल की पोती का स्कूल से अपहरण कर लिया. पकड़े जाने पर उसने अपनी बेटी पर सारा दोष मढ़ दिया. इस शख्स को जुए की लत है, जिसकी वजह से ये कर्ज में डूब चुका है. बुजुर्ग की पहचान 65 साल के युआन के तौर पर हुई है. उसने अपनी लत के चलते इस अपराध को अंजाम दिया. मामला चीन के शंघाई शहर का है.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, युआन सबसे पहले अपनी पोती को उसके स्कूल से लेने गया. उसने बच्ची की मां से किडनैपर बनकर बात की, जो कि उसकी खुद की बेटी है. उसने कहा, 'अगर तुमने तीन दिन के भीतर 72,500 डॉलर (करीब 60 लाख रुपये) नहीं दिए तो तुम कभी अपनी बेटी को नहीं देख पाओगी.' बच्ची की मां ने पूरी घटना पुलिस को बता दी. जांच के बाद उसे पता चला कि उसके खुद के पिता ही किडनैपर हैं. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  

बेटी पर लगाए कई आरोप

आरोपी बुजुर्ग ने जेल में रहते हुए खुद को बचाने के लिए अपनी बेटी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए. उसने कहा, 'मैं 65 साल का हूं और मेरी बेटी मुझपर मुकदमा कर रही है. वो नहीं चाहती कि मैं बेहतर होऊं, वो बस चाहती है कि मैं मर जाऊं.' आरोपी युआन ने कहा कि यह परिवार के बीच की बात है, कोई कानूनी मामला नहीं है. उसने अपनी बेटी को अहसान फरमोश कहा. उसने जेल में भूख हड़ताल तक की. 

Advertisement

पुलिस ने यह नहीं बताया कि किडनैपिंग कब की गई थी. इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वह बुजुर्ग पर काफी गुस्सा जता रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह कितने बेकार पिता हैं. ये मरते दम तक नहीं बदलने वाले. बेटी को इनसे अपने सभी रिश्ते खत्म कर देने चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वसूली और हिंसा अपराध हैं और बेशक पारिवारिक मामले नहीं हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement