Advertisement

खूंखार जानवरों वाले जंगल में खोया बुजुर्ग, पत्तियों से बारिश का पानी पीकर रहा जिंदा

Man Lost In Jungle: बुजुर्ग ने बताया कि तीन दिनों तक वह जंगल में फंसे रहे. वहां उन्होंने कुछ भी नहीं खाया. वो पहाड़ी और पेड़ की पत्तियों से बारिश का पानी पीकर जिंदा रहे. रात में वो एक रॉक फॉर्मेशन पर सोते थे.

जंगल से बुजुर्ग को किया गया रेस्क्यू (फ़ोटो- AP) जंगल से बुजुर्ग को किया गया रेस्क्यू (फ़ोटो- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • घने जंगल में खो गया था बुजुर्ग
  • तीन दिन बाद रेस्क्यू टीम ने खोजा

खूंखार जंगली जानवरों, सांपों से भरे हुए सुनसान जंगल (Dangerous Forest) में एक दिन भी बिताना बेहद जोखिम भरा है. ऐसे में अगर कोई इंसान इस तरह के जंगल में खो जाए तो उसपर क्या बीतेगी आप कल्पना कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ हालात एक बुजुर्ग के साथ बन गए जब वो एक जंगल में खो गया, यहां उसकी तीन दिन में कैसी हालत हुई, आइए जानते हैं.. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन (Britain) के एक 72 वर्षीय बुजुर्ग लियोनार्ड बैरी वेलर (Leonard Barry Weller) थाईलैंड में रहते हैं. हाल ही में वो थाईलैंड (Thailand) के खोन केन (Khon Kaen) प्रांत में अपने दोस्तों से मिलने गए. लेकिन इस बीच वेलर एक जंगल (Forests of Thailand) में खो गए. तमाम कोशिशों के बाद उन्हें वापस लौटने का रास्ता नहीं मिला. 

एबीसी न्यूज को बुजुर्ग लियोनार्ड बैरी वेलर ने बताया कि तीन दिनों तक वह जंगल में फंसे रहे. वहां उन्होंने कुछ भी नहीं खाया. वो पहाड़ी और पेड़ की पत्तियों से बारिश का पानी पीकर जिंदा रहे. रात में वो एक रॉक फॉर्मेशन पर सोते थे. यह जंगल जंगली जानवरों और खतरनाक जीवों से भरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि यहां तेंदुए, हाथी, भालू और सांप, बिच्छू का डर बना रहता है. 

Advertisement

बुजुर्ग जंगल (Forests) में खो गया है, 3 दिन तक इस बात का किसी को पता नहीं चला. अंत में जब वो कई दिनों तक घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई. 

तीन दिनों बाद आखिरकार बुजुर्ग को जंगल से खोज लिया गया. इस घटना की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बुजुर्ग की शर्ट के बटन खुले थे, पैरों में कुछ घाव थे. रेस्क्यू टीम भी उनके साथ थी. बुजुर्ग को कोई गंभीर चोट नहीं थी. जंगल से 3 दिन बाद बच निकलने के बाद बुजुर्ग की आंखों में खुशी के आंसू थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement