Advertisement

छिपा, रेंगा...फिर भी पकड़ा गया बिजली 'चोर', वीडियो देख छूटी सबकी हंसी

घटना को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर का बताया जा रहा है. वहां एक घर में बिजली चोरी (electricity theft) हो रही थी. फिर बिजली विभाग की चेकिंग टीम उस घर के बाहर पहुंची.

रंगे हाथों पकड़ा गया बिजली चोरी करता शख्स रंगे हाथों पकड़ा गया बिजली चोरी करता शख्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • बिजली चोरी करता शख्स रंगे हाथों पकड़ा गया
  • उसका यह वीडियो लाइनमैन ने ही बनाया है

मान लीजिए आपने कोई गलत काम किया, लेकिन उसे करते वक्त वही शख्स आपको रंगे हाथों पकड़ ले जिसे आप किसी भी तरह उस काम का पता नहीं चलने देना चाहते थे तो क्या होगा. कुछ ऐसी ही एक शख्स के साथ हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स चोरी की बिजली (electricity theft) चला रहा था. घरपर बिजली विभाग का छापा पड़ा और मजेदार अंदाज में घर का मालिक रंगे हाथों पकड़ा गया.

Advertisement

इस घटना को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर का बताया जा रहा है. वहां एक घर में बिजली चोरी हो रही थी. फिर बिजली विभाग की चेकिंग टीम उस घर के बाहर पहुंची. दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर मौजूद शख्स ने गेट नहीं खोला. फिर बिजली विभाग को बिजली चोरी का शक हुआ. इसलिए लाइनमैन को बराबर वाले घर से ऊपर चढ़ाया गया. वह वहां बिजली चोरी की वीडियोग्राफी कर ही रहा था कि घर का मालिक रेंगते हुए बालकनी में आया और बिजली चोरी का तार काटने लगा, जिससे वह पकड़ा ना जाए. लेकिन यह सब भी कैमरे में कैद हो गया.

मैं तो यहीं पर खड़ा हूं भइया.... और लाइनमैन को आ गई हंसी

चोरी की बिजली का तार चोरी-छिपकर काटने आए शख्स को लगता है कि कोई उसे देख नहीं रहा. लेकिन लाइनमैन यह सब वीडियो में कैद कर रहा होता है. वह कहता है, 'मैं तो यहीं पर खड़ा हूं भइया.' यह सुनते ही शख्स के होश उड़ जाते हैं और लाइनमैन को हंसी आ जाती है.

Advertisement

इंडिया टुडे से बातचीत में मुरादनगर के बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक मौर्य ने बताया कि यह घटना 6 जुलाई की है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी की खबर के बाद वे लोग वहां सुबह छापा मारने पहुंचे थे. फिलहाल विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement