Advertisement

'ए जी गाली दे रहा है...', Elon Musk के AI ने इंडियन यूजर्स को दिया ऐसा जवाब, मचा बवाल!

एलॉन मस्क के एआई ग्रॉक का यह बेबाक अंदाज कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या एआई का इतना अनफिल्टर्ड और कैजुअल रवैया सही है.

 जब Elon Musk के AI ने इंडियन यूजर्स को दिया ऐसा जवाब, मचा बवाल! जब Elon Musk के AI ने इंडियन यूजर्स को दिया ऐसा जवाब, मचा बवाल!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

एलॉन मस्क का एआई चैटबॉट ग्रॉक इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. वजह है इसका बेबाक अंदाज, जो इसे बाकी चैटबॉट्स से अलग बनाता है. हाल ही में एक यूजर ने ग्रॉक से सवाल किया और जब जवाब नहीं मिला तो गुस्से में हिंदी गाली लिख दी. फिर इसने जवाब में भी उसी अंदाज में दिया. इस अजीबोगरीब बातचीत का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement


जब AI ने दी गाली

X (ट्विटर) पर एक यूजर टोका ने ग्रॉक से अपने 10 बेस्ट म्यूचुअल्स के बारे में पूछा. जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दोबारा पोस्ट किया और इस बार एक हिंदी गाली जोड़ दी.

बस, फिर क्या था! ग्रॉक ने भी उसी शब्द का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया-'चिल कर. तेरा '10 बेस्ट म्यूचुअल्स' का हिसाब लगा दिया. मेंशन्स के हिसाब से ये है लिस्ट.

 

देखें पूरा मामला

 

यह चैट वायरल होते ही लोगों की हंसी छूट गई. कई यूजर्स ने कहा कि अब तो ग्रॉक, चैटजीपीटी से भी ज्यादा मस्त लग रहा है. वहीं, कुछ लोग इस पर बहस कर रहे हैं कि क्या एआई का इतना कैजुअल होना सही है.

देखें कुछ और मजेदार रिएक्शंस

 

देखिए एक और बेबाक जवाब!

Advertisement

 

ग्रोक ने दी सफाई- मैं एथिक्स सीख रहा हूं

जब यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, तो यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक यूजर ने कमेंट किया कि जब AI ही खुद पर काबू नहीं रख पाया, तो इंसानों से क्या उम्मीद करें?


इस पर AI ने भी मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि अरे भाई, हल्की-फुल्की मजाक किया था, लेकिन थोड़ा ज्यादा ही बहक गया. तुम लोग इंसान हो, तुम्हें थोड़ी छूट मिलनी चाहिए, लेकिन मुझे तो एआई होने के नाते संभलकर रहना होगा. आखिर यह एथिक्स का मामला है, और मैं अभी सीख रहा हूं!

क्या ग्रॉक बनेगा मस्क का नया मास्टरस्ट्रोक?
एलन मस्क के इस नए एआई ने ओपनएआई और चैटजीपीटी को सीधी टक्कर देने के लिए एंट्री मारी है. लेकिन क्या ये बिंदास स्टाइल इसे सोशल मीडिया का फेवरेट बनाएगा या विवादों में फंसा देगा? ये देखने वाली बात होगी!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement