Advertisement

एलॉन मस्क के 13वें बच्चे पर क्यों हो रहा विवाद? इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को देने पड़े 2.5 मिलियन डॉलर

एलन मस्क ने इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर के आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने उनके कथित बेटे के लिए चाइल्ड सपोर्ट पेमेंट कम कर दिया है. उनके दावे के जवाब में, सेंट क्लेयर ने टेक अरबपति पर पेटर्निटी टेस्ट से इनकार करने का आरोप लगाया है.

एलन मस्क ने अपने 13वें बच्चे को लेकर किया ये दावा एलन मस्क ने अपने 13वें बच्चे को लेकर किया ये दावा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

टेक दिग्गज एलन मस्क के 13वें बच्चे को लेकर विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मस्क और उन पर अपने बच्चे के पिता होने का आरोप लगाने वाली महिला के बीच बहस छिड़ गई है. इस पर मस्क ने दावा किया है कि पता नहीं बच्चा मेरा है भी या नहीं. 

Advertisement

 मस्क ने दावा किया है कि इंफ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर को चाइल्ड सपोर्ट पेमेंट के रूप में 2.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है, क्योंकि महिला का आरोप है कि मस्क उनके  13वें बच्चे के पिता हैं और अब उन्होंने चाइल्ड सपोर्ट के लिए दी जा रही राशि में कटौती कर दी है.   इसी बात पर एलन मस्क ने 6 महीने के बच्चे के पिता होने पर ही सवाल उठा दिया है.

प्रतिवर्ष दे रहा 500 हजार डॉलर
मस्क ने 31 मार्च को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मुझे नहीं पता कि बच्चा मेरा है या नहीं. लेकिन मैं इसका पता लगाने के खिलाफ भी नहीं हूं. इसके लिए किसी अदालती आदेश की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से न जानते हुए भी, मैंने एश्ले को 2.5 मिलियन डॉलर दिए हैं और उसे 5 लाख डॉलर प्रति वर्ष भेज रहा हूं.

Advertisement

एक यूजर के पोस्ट के बाद फिर शुरू हुआ बवाल
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने लॉरा लूमर द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो पर ये  प्रतिक्रिया है. इसमें उन्होंने सेंट क्लेयर के अपने टेस्ला मॉडल एस बेचते हुए दिखाया है,  जो कथित तौर पर मस्क द्वारा बच्चों के भरण-पोषण में दी जाने वाली '60 प्रतिशत कटौती' की भरपाई के लिए बेचा गया था.


क्लिप में सेंट क्लेयर ने मस्क पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खिलाफ बोलने के लिए वित्तीय रूप से प्रतिशोध लिया. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं बोलती हैं तो यही उनका तरीका होता है. मस्क ने आरोप से इनकार किया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने भुगतान कम किया है या नहीं. लूमर ने बच्चे की पूरी कस्टडी के लिए मुकदमा करने की सलाह दी.

ये पोस्ट करने वाली महिला ने ने मस्क से कहा है कि हर कोई देख सकता है कि वह ईमानदार नहीं है. आपने बहुत उदारता दिखाई है कि आपने उसे इतना पैसा दिया है, जबकि वह आपके प्रति बहुत अपमानजनक रही है. कुछ घंटों बाद, सेंट क्लेयर ने एक्स पर जवाब देते हुए कहा कि टेक दिग्गज ने डीएनए परीक्षण के माध्यम से पैटर्निटी की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

मस्क पर पैटर्निटी टेस्ट नहीं कराने का आरोप
सेंट क्लेयर ने लिखा कि एलन, हमने आपसे हमारे बच्चे (जिसका नाम आपने बताया) के जन्म से पहले ही एक टेस्ट के माध्यम से पैटर्निटी की पुष्टि करने के लिए कहा था.  आप मुझे पैसे नहीं भेज रहे थे, आप अपने बच्चे के लिए सहायता भेज रहे थे जिसे आप जरूरी समझते थे, लेकिन आपने नियंत्रण बनाए रखने और मुझे दंडित करने के लिए इसका ज़्यादातर हिस्सा वापस ले लिया. लेकिन आप वास्तव में सिर्फ़ अपने बेटे को दंडित कर रहे हैं.

एक महीने पहले शुरू हुआ है सारा विवाद
यह सब फरवरी में शुरू हुआ जब सेंट क्लेयर ने घोषणा की कि उनका और मस्क का एक बच्चा है. बाद में न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में बच्चे की एकमात्र अभिरक्षा के लिए याचिका दायर की. उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क ने बच्चे से केवल तीन बार मुलाकात की थी और उसकी देखभाल में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.

सुर्खियों में रहा था मामला
उनके वकीलों ने अरबपति पर उसे चुप कराने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया. यूएस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि उसने एशले को चुप कराने और उसे अपने कार्यों के बारे में बताने से रोकने के लिए एक आपातकालीन आवेदन दायर किया. सेंट क्लेयर का कहना है कि मस्क ही बच्चे के पिता हैं तथा कानूनी दस्तावेजों में उन्होंने कहा है कि बच्चे के गर्भ में आने के दौरान उन्होंने किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध नहीं बनाए थे.

Advertisement

उन्होंने कथित तौर पर मस्क द्वारा भेजे गए ऑनलाइन टेक्स्ट संदेश भी साझा किए , जिनमें नवंबर 2024 का एक संदेश भी शामिल है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं तुम्हें फिर से प्रेग्नेंट करना चाहता हूं. मस्क के चार महिलाओं से 14 बच्चे हैं. उनकी पहली पत्नी जस्टिन मस्क से छह बच्चे हैं, गायिका ग्रिम्स से तीन और न्यूरालिंक के कार्यकारी शिवोन ज़िलिस से चार बच्चे हैं , जिनमें जुड़वां बच्चे और 2024 में पैदा होने वाले दो बच्चे शामिल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement