Advertisement

क्या है 430 करोड़ रुपये के कंडोम का मामला, जिसे लेकर एलन मस्क ने उठाए सवाल

फिलिस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर (430 करोड़ रुपये) के कंडोम भेजे जाने के अपने बयान को लेकर एलन मस्क ने कहा है कि मुझसे गलती हो सकती है और इसे ठीक किया जाना चाहिए. फिर भी अगर ये फिलिस्तीन का न होकर मोजंबिक के गाजा प्रांत में ही भेजी गई, तो भी इतनी बड़ी राशि कंडोम के लिए क्यों भेजी जानी चाहिए?

ओवल ऑफिस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एलन मस्क (फोटो- सोशल मीडिया ग्रैब) ओवल ऑफिस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एलन मस्क (फोटो- सोशल मीडिया ग्रैब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

इन दिनों एलन मस्क के एक सवाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने जनवरी में जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए  एक पोस्ट किया था कि अमेरिका ने 5 करोड़ डॉलर (430 करोड़ रुपये) के कंडोम फिलिस्तीन के गाजा को भेजे हैं. अब 11 फरवरी को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने मस्क के इस पुराने बयान को गलत बताते हुए उनसे सवाल कर दिया. 

Advertisement

रिपोर्टर ने सीधे एलन मस्क से पूछा कि आपने एक्स पर लिखा था कि गाजा को 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे गए. जबकि फैक्ट चेक में यह फिलिस्तीन स्थित गाजा नहीं बल्कि मोजंबिक के एक गाजा प्रांत भेजे जाने की बात निकली. इस पर एलन मस्क ने फिलिस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे जाने के अपने बयान को गलत बताया है और उन्होंने कहा कि इसे ठीक किया जाना चाहिए. लेकिन इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी गई?

 एक गाजा नाम के प्रांत से हुआ कन्फ्यूजन
 मस्क ने रिपोर्टर से कहा कि मेरी कही बात गलत हो सकती है. ये सारा भ्रम मोजंबिक में स्थित एक जैसे नाम वाले गाजा प्रांत के कारण उत्पन्न हुआ. फिर भी 50 मिलियन डॉलर बहुत बड़ी रकम होती है. इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी जानी चाहिए?

Advertisement

 

अब अपने पुराने बयान और आरोपों को लेकर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रिपोर्टर को दिये गए एलन मस्क के जवाब की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पिछले महीने फिलस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजने की बात कही थी. अब जब पत्रकार ने पूछा कि वो गाजा फिलस्तीन नहीं मोजंबिक का था, जो एक एड्स प्रभावित क्षेत्र है. इस पर मस्क ने कन्फ्यूजन की बात कही. फिर भी उन्होंने मोजंबिक में भी इतनी बड़ी राशि भेजने पर सवाल उठाए.   

जो बाइडेन प्रशासन पर पिछले महीने खड़े किये थे सवाल
बता दें कि जनवरी में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया था कि एलन मस्क की अगुवाई में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) और ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) को रिकॉर्ड्स खंगालने पर पता चला कि बाइडेन प्रशासन ने गाजा पट्टी में कंडोम वितरण प्रोग्राम के तहत पांच करोड़ डॉलर के फंड को मंजूरी दी थी. लेकिन ट्रंप सरकार ने इस फैसले पर रोक लगा दी है.

हमास पर कंडोम का हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का था आरोप   
आगे ये भी बताया गया था कि हमास गाजा में कंडोम का इस्तेमाल हथियारों के तौर पर कर रहा है. इन कंडोम में गुब्बारे की तरह गैस भरकर इन्हें इजरायल की तरफ छोड़ा जा रहा है. व्हाइट हाउस के इस बयान के बाद एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया था और हमास के इस कारनामे की एक रिपोर्ट शेयर कर तंज कसते हुए कहा कि मुझे कोई समझाए कि सभी कंडोम मैगनम से ही क्यों ऑर्डर किए गए हैं. बता दें कि मैगनम एक्सट्रा लार्ज साइज कंडोम बेचने वाली कंपनी है. हालांकि पूर्ववर्ती बाइडेन सरकार में अधिकरी रहे एक शख्स ने इन खबरों को खारिज किया.

Advertisement

मोजंबिक मामले पर भी एलन मस्क ने उठाए सवाल
अब बात सामने आ रही है कि जो बाइडेन सरकार ने मोजंबिक के गाजा प्रांत के लिए ये पैसे भेजे थे. वहां एड्स और एसटीडी रोगों की रोकथाम के लिए इतनी बड़ी रकम भेजी गई थी. अब इस पर भी एलन मस्क ने सवाल उठाए हैं.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement