
इन दिनों एलन मस्क के एक सवाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने जनवरी में जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था कि अमेरिका ने 5 करोड़ डॉलर (430 करोड़ रुपये) के कंडोम फिलिस्तीन के गाजा को भेजे हैं. अब 11 फरवरी को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने मस्क के इस पुराने बयान को गलत बताते हुए उनसे सवाल कर दिया.
रिपोर्टर ने सीधे एलन मस्क से पूछा कि आपने एक्स पर लिखा था कि गाजा को 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे गए. जबकि फैक्ट चेक में यह फिलिस्तीन स्थित गाजा नहीं बल्कि मोजंबिक के एक गाजा प्रांत भेजे जाने की बात निकली. इस पर एलन मस्क ने फिलिस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे जाने के अपने बयान को गलत बताया है और उन्होंने कहा कि इसे ठीक किया जाना चाहिए. लेकिन इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी गई?
एक गाजा नाम के प्रांत से हुआ कन्फ्यूजन
मस्क ने रिपोर्टर से कहा कि मेरी कही बात गलत हो सकती है. ये सारा भ्रम मोजंबिक में स्थित एक जैसे नाम वाले गाजा प्रांत के कारण उत्पन्न हुआ. फिर भी 50 मिलियन डॉलर बहुत बड़ी रकम होती है. इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी जानी चाहिए?
अब अपने पुराने बयान और आरोपों को लेकर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रिपोर्टर को दिये गए एलन मस्क के जवाब की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पिछले महीने फिलस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजने की बात कही थी. अब जब पत्रकार ने पूछा कि वो गाजा फिलस्तीन नहीं मोजंबिक का था, जो एक एड्स प्रभावित क्षेत्र है. इस पर मस्क ने कन्फ्यूजन की बात कही. फिर भी उन्होंने मोजंबिक में भी इतनी बड़ी राशि भेजने पर सवाल उठाए.
जो बाइडेन प्रशासन पर पिछले महीने खड़े किये थे सवाल
बता दें कि जनवरी में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया था कि एलन मस्क की अगुवाई में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) और ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) को रिकॉर्ड्स खंगालने पर पता चला कि बाइडेन प्रशासन ने गाजा पट्टी में कंडोम वितरण प्रोग्राम के तहत पांच करोड़ डॉलर के फंड को मंजूरी दी थी. लेकिन ट्रंप सरकार ने इस फैसले पर रोक लगा दी है.
हमास पर कंडोम का हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने का था आरोप
आगे ये भी बताया गया था कि हमास गाजा में कंडोम का इस्तेमाल हथियारों के तौर पर कर रहा है. इन कंडोम में गुब्बारे की तरह गैस भरकर इन्हें इजरायल की तरफ छोड़ा जा रहा है. व्हाइट हाउस के इस बयान के बाद एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया था और हमास के इस कारनामे की एक रिपोर्ट शेयर कर तंज कसते हुए कहा कि मुझे कोई समझाए कि सभी कंडोम मैगनम से ही क्यों ऑर्डर किए गए हैं. बता दें कि मैगनम एक्सट्रा लार्ज साइज कंडोम बेचने वाली कंपनी है. हालांकि पूर्ववर्ती बाइडेन सरकार में अधिकरी रहे एक शख्स ने इन खबरों को खारिज किया.
मोजंबिक मामले पर भी एलन मस्क ने उठाए सवाल
अब बात सामने आ रही है कि जो बाइडेन सरकार ने मोजंबिक के गाजा प्रांत के लिए ये पैसे भेजे थे. वहां एड्स और एसटीडी रोगों की रोकथाम के लिए इतनी बड़ी रकम भेजी गई थी. अब इस पर भी एलन मस्क ने सवाल उठाए हैं.