Advertisement

Elon Musk ने '14वें बच्चे' का स्वागत किया, बेटे का रखा है ये नाम

न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव और एलन मस्क की पार्टनर शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के नाम की पुष्टि की है. सेल्डन उनका चौथा बच्चा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एलन के साथ बात की, और खूबसूरत आर्केडिया के जन्मदिन पर हमें लगा कि हमारे अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे, सेल्डन लाइकर्गस के बारे में सीधे बताना बेहतर होगा.'

एलन मस्क और शिवोन ज़िलिस अपने जुड़वां बच्चों के साथ एलन मस्क और शिवोन ज़िलिस अपने जुड़वां बच्चों के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर अपने '14वें' बच्चे का स्वागत किया है. उनकी पत्नी शिवोन जिलिस ने अपने चौथे बच्चे के नाम का बताया है. उन्होंने अपने तीसरे बेटे आर्केडिया के जन्मदिन पर दुनिया के सामने चौथे बच्चे के नाम का खुलासा किया. पिता एलन मस्क ने पत्नी की पोस्ट पर दिल वाली इमोजी भेजकर रिप्लाई किया.

Advertisement

दरअसल, एलन मस्क और शिवोन जिलिस के चार बच्चे हैं. उन्होंने अभी तक अपने तीसरे और चौथे बच्चे की पहचान छिपाकर रखी थी. अब दोनों ने तीसरे बच्चे के जन्मदिन पर दुनिया के सामने तीसरे और चौथे बच्चों के नाम बताने का फैसला किया है.

न्यूरालिंक की एग्जीक्यूटिव और एलन मस्क की पार्टनर शिवोन जिलिस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के नाम की पुष्टि की है. सेल्डन उनका चौथा बच्चा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एलन के साथ बात की, और खूबसूरत आर्केडिया के जन्मदिन पर हमें लगा कि हमारे अद्भुत और अविश्वसनीय बेटे, सेल्डन लाइकर्गस के बारे में सीधे बताना बेहतर होगा. वो एक ताकतवर तूफान की तरह मजबूत है, लेकिन दिल सोने सा निर्मल है. उससे बहुत प्यार है." रिपोर्टों के अनुसार, कपल ने 2024 की शुरुआत में अपने तीसरे बच्चे अर्काडिया का स्वागत किया.

Advertisement

एलन मस्क के '14 बच्चे'
एलन मस्क पहली बार साल 2002 में अपने दिवंगत बेटे, नेवादा अलेक्जेंडर मस्क के पिता बने थे. जिसका मां उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन थीं. बाद में यह कपल IVF के माध्यम से जुड़वां और तीन बच्चों के पेरेंट्स बने. उसके बाद सिंगर ग्रिम्स के साथ उनके तीन बच्चे हुए, जिन्होंने एक्स पर मस्क से अपने बच्चे की गंभीर मेडिकल स्थिति को लेकर संपर्क करने की अपील की थी. ग्रिम्स का आरोप है कि मस्क उनकी बातों को अनसुना कर रहे हैं और उन्होंने इसे सार्वजनिक करने का फैसला लिया.

इसके बाद कनाडाई वेंचर कैपिटलिस्ट शिवोन जिलिस के साथ भी उनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो का नाम पहले पब्लिक कर दिया गया था और दो का नाम (आर्केडिया और सेल्डन) अब पब्लिक किया गया है. 

वहीं हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एशले सेंट क्लेयर ने हाल ही में दावा किया था कि उन्होंने पांच महीने पहले एलन मस्क के बच्चे (13वें बच्चे) को जन्म दिया था. इस दावे की न तो मस्क ने पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. हालांकि इसके बाद एशले और उनकी दोस्त के बीच की एक चैट वायरल हुई थी, जिसमें एशले अपनी दोस्त को बता रही थीं कि उन्होंने कैसे एलन मस्क फंसाने की कोशिश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement