Advertisement

इंसानों को मंगल ग्रह पर ले जाने वाले रॉकेट में लैंडिंग के वक्त विस्फोट, वीडियो वायरल

एलन मस्क की कंपनी का रॉकेट जिसके बारे में कहा जा रहा था कि ये अगले 6 सालों के अंदर इंसान को मंगल ग्रह पर पहुंचाने का माद्दा रखता है, इस रॉकेट में टेस्ट फ्लाइट लैंडिंग के दौरान विस्फोट हो गया है. इस रॉकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्पेस एक्स रॉकेट में हुआ ब्लास्ट स्पेस एक्स रॉकेट में हुआ ब्लास्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

स्पेस एक्स रॉकेट जिसके बारे में कहा जा रहा था कि ये अगले 6 सालों के अंदर इंसान को मंगल ग्रह पर पहुंचाने का माद्दा रखता है, इस रॉकेट में टेस्ट फ्लाइट लैंडिंग के दौरान विस्फोट हो गया है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटेस्ट प्रोटोटाइप रॉकेट में तीन इंजन थे. इसने अमेरिका के टैक्सास से शाम को उड़ान भरी थी. 13 किलोमीटर जाने के बाद ये वापस धरती पर आने लगा और इस दौरान ये रॉकेट फट गया और आग के गोले में तब्दील हो गया.

Advertisement

इस स्टारशिप रॉकेट को मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स तैयार कर रही है. इस रॉकेट का मकसद इंसानों को मंगल ग्रह और चांद पर ले जाना है. इसके अलावा 100 टन कार्गो को भी इस रॉकेट के सहारे मंगल और चांद पर ले जाने की तैयारी है. हालांकि इस विस्फोट के बावजूद एलन मस्क काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि स्पेस एक्स ने इस टेस्ट से जितना डाटा इकट्ठा करना था, वो हो चुका है और विस्फोट के बावजूद उन्होंने इसे सफल प्रयोग करार दिया है. मस्क का मानना है कि अगले चार से छह सालों के अंदर इंसान इस रॉकेट के सहारे मंगल ग्रह पर पहुंच सकता है.

पूर्व अंतरिक्ष अधिकारी का दावा है कि इंसान पहले ही मंगल ग्रह पर पहुंच चुका है

Advertisement

बता दें कि नासा ने स्पेस एक्स को स्टारशिप बनाने के लिए 135 मिलियन डॉलर्स फंड दिया है. इसके अलावा एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन और डायेनेटिक्स नाम की कंपनी भी अगले एक दशक के अंदर चांद और मंगल ग्रह से जुड़ी गतिविधियों को लेकर कई तरह के प्रयास करने जा रही हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में इजरायल के पूर्व स्पेस अधिकारी ने एक चौंकाने वाले दावे में ये कहा था कि धरती पर एलियन्स मौजूद हैं और गैलेक्टिक फेडरेशन प्रोग्राम के तहत एलियन्स के साथ-साथ मानव जाति पहले ही मंगल ग्रह पर पहुंच चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement