Advertisement

Tweet से परेशान अरबपति, छात्र बोला- 37 लाख दो, बंद कर दूंगा अकाउंट

दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) को इन दिनों एक स्‍टूडेंट जैक स्‍वीनी (Jack Sweeney) ने परेशान करके रख दिया है. दरअसल, इस स्‍टूडेंट ने एक ट्विटर अकाउंट बनाया है. जिससे वह लगातार एलन मस्‍क के प्राइवेट जेट के रूट का अपडेट पब्लिक डोमेन में शेयर करते हैं.

Elon Musk, Jack Sweeney Elon Musk, Jack Sweeney
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • एलन मस्‍क को एक अमेरिकी स्‍टूडेंट ने किया परेशान
  • 19 साल के जैक स्‍वीनी इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में फर्स्‍ट इयर के छात्र

SpaceX और Tesla के बॉस और दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क ( Elon Musk) इन दिनों Twitter अकाउंट से होने वाले Tweet से परेशान हैं. दरअसल, इस अकाउंट से उनके प्राइवेट जेट से जुड़ा हर अपडेट शेयर होता है.Elon Musk ने तो इस अकाउंट को बंद करने के लिए करीब पौने चार लाख रुपए देने का ऑफर एक छात्र को किया है ताकि ये ट्विटर बॉट (Twitter Bot) बंद हो जाए. लेकिन छात्र की डिमांड थोड़ा ज्‍यादा है. Twitter Bot ट्विटर बॉट एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो ट्विटर एपीआई के जरिए ट्विटर अकाउंट को कंट्रोल करता है. 

Advertisement

Check out the other planes including the second SpaceX Jet! https://t.co/B7S3oE6D2j

— Elon Musk's Jet (@ElonJet) September 26, 2020

डेली स्‍टार के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk को एक टेंशन एक स्‍टूडेंट ने दी है. 19 साल के जैक स्‍वीनी (Jack Sweeney) इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा (University of Central Florida) में फर्स्‍ट इयर के छात्र हैं. उन्‍होंने Twitter पर एक ऑटो फीड डेवलप किया है, जिससे Elon Musk  के प्राइवेट जेट विमान के बारे में पूरा अपडेट वह शेयर करते रहते हैं.

यहां त‍क कि प्राइवेट जेट कब लैंड हो रहा है और और कब टेकऑफ हो रहा है? Elon Musk ने इसे  लेकर Jack Sweeney को पौने चार लाख रुपए का ऑफ दिया कि वह इस फीड को बंद कर दें. लेकिन जैक ने मना कर दिया, उन्‍होंने कहा कि कम से कम 37 लाख रुपए मिले, तब मैं इसे बंद कर सकता हूं. Jack Sweeney ने ये भी कहा कि इससे उन्‍हें कॉलेज में मदद मिलेगी, वहीं हो सकता है इससे मैं Tesla की Model 3 कार भी ले सकूं. 

Advertisement

Took off from Hawthorne, Elon got PIA blocking program but already found the aircraft. pic.twitter.com/nOxNUxy5y5

— Elon Musk's Jet (@ElonJet) January 26, 2022

Orlando folks tune into @fox35orlando at 10pm tonight to see me! pic.twitter.com/g7cnM0cHcJ

— Jack Sweeney (@JxckSweeney) January 28, 2022

कई बार कर चुके हैं Elon Musk निवेदन 
Elon Musk वैसे इस 19 साल के लड़के से कई बार निवेदन कर चुके हैं. वह यह भी कह चुके हैं कि वह उसको बहुत जल्‍दी ट्रैक कर लेंगे, ये खतरनाक हो सकता है. Elon Musk ने कई बार Jack से इसे बंद करने के लिए कहा है. लेकिन Jack की एक चाहत ये भी है कि वह दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स की कंपनी में इंटर्नशिप कर सके. 27 जनवरी को भी इस अकाउंट से Elon Musk के प्राइवेट जेट का पूरा रूट शेयर किया गया है. 

— Elon Musk's Jet (@ElonJet) January 26, 2022

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement