Advertisement

मौत से जंग के बीच जीने की जिद... कैंसर से जूझ रही लड़की की इमोशनल स्टोरी

लड़की को 24 साल की उम्र में स्टेज-3 Ovarian Cancer का पता चला था. तब से वह सर्जरी और कीमोथेरेपी के साथ इस बीमारी से जूझ रही है. अभी वह 30 साल की है. कैंसर का पता चलने के बाद भी उसने बेहद मजबूती से काम लिया और किसी योद्धा के भांति खुद को संभालकर परिस्थितियों से लड़ना जारी रखा.

कैंसर से जूझ रही लड़की की पोस्ट (Pic: Alisi Jack-Kaufusi/Insta) कैंसर से जूझ रही लड़की की पोस्ट (Pic: Alisi Jack-Kaufusi/Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

कैंसर से जूझ रही 30 साल की एक लड़की ने अपने सपनों, अनुभवों और लक्ष्यों की एक इमोशनल लिस्ट शेयर की. उन्होंने बताया कि 'आखिरी समय' में वह क्या कुछ करना चाहती हैं. इन सब चीजों की लिस्ट बनाना उनके लिए काफी कठिन था क्योंकि वह कैंसर के स्टेज 4 में पहुंच चुकी हैं. इस लड़की के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए लोग फंड जुटा रहे हैं. अभी तक 13 लाख से ज्यादा रुपये जुटाए जा चुके हैं. 

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, अलीसी जैक-कौफुसी (Alisi Jack-Kaufusi) को 24 साल की उम्र में स्टेज-3 Ovarian Cancer का पता चला था. तब से वह सर्जरी और कीमोथेरेपी के साथ इस बीमारी से जूझ रही हैं. अलीसी मूल रूप से न्यूजीलैंड की हैं. फिलहाल, वह ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में रह रही हैं. उन्हें बताया गया है कि अब वह कैंसर के स्टेज 4 में हैं. 

ये पता चलने के बाद भी अलीसी ने बेहद मजबूती से काम लिया. किसी योद्धा के भांति उन्होंने खुद को संभाला और परिस्थितियों से लड़ना जारी रखा. हाल ही में अलीसी ने 'टाइमलेस' नाम से अपनी एक लिस्ट बनाई, जिसमें उन्होंने कई इच्छाएं जाहिर कीं. इसमें नॉर्दर्न लाइट्स को देखना और Hawaii राज्य की यात्रा करना शामिल है.  

अलीसी जैक-कौफुसी (Pic: Alisi Jack-Kaufusi)

अलीसी का एक सपना ब्रिस्बेन के ऊपर हेलीकॉप्टर की सवारी करना है. वह अमेरिकी सिंगर बियॉन्से के लाइव कन्सर्ट में भी शामिल होना चाहती हैं. इसके अलावा ग्रेट पिरामिड देखने की भी इच्छा है. वह कहती हैं- इन सब चीजों को सूचीबद्ध करना काफी कठिन था. ऐसा करते समय दबाव महसूस किया. हालांकि, अब अपनी दिशा में जा रही हूं. 
 

Advertisement
कैंसर का बहादुरी से सामना कर रही हैं अलीसी

सोशल मीडिया पर बहादुरी से अपनी कहानी साझा करने वाली अलीसी बताती हैं कि कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के कारण मेरी लिस्ट में से कुछ चीजों को चुनना थोड़ा मुश्किल हो गया है. उन्हें पता है कि उनके पास समय कम है और सपने ज्यादा. मगर वो जिंदगी के हर एक पल को जी भर के जीना चाहती हैं. अलीसी का यह जज्बा लोगों को प्रेरणा दे रहा है. यूजर्स उनके जज्बे को सैल्यूट कर रहे हैं. 

वहीं, अलीसी की दोस्त ट्रेसी जुबेर उनके सपनों को पूरा करने के लिए पैसे जुटा रही हैं. उन्होंने फंड कलेक्शन के लिए GoFundMe पेज बनाया है. इस पर अभी तक 13 लाख रुपये से ज्यादा फंड जुटाया जा चुका है. ट्रेसी कहती हैं- अलीसी लड़ाई के बिना कभी हार नहीं मानने वाली. वह लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक भी कर रही हैं. डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement