Advertisement

ऑनलाइन मीटिंग के दौरान 'Lust Stories 2' देख रहा था मैनेजर, गलती से शेयर हो गई स्क्रीन, फिर...

कर्मचारी ने अपने मैनेजर को ऑनलाइन मीटिंग के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया, लेकिन यह कोई काम से संबंधित मामला नहीं था. दरअसल, मैनेजर स्क्रीन शेयर का ऑप्शन डिसेबल करना भूल गया था. ऐसे मीटिंग के बीच में वो जिस फिल्म को देख रहा था वो दूसरे लोगों को भी दिखने लगी. 

ऑनलाइन मीटिंग में हुई गड़बड़ (फोटो- ट्विटर) ऑनलाइन मीटिंग में हुई गड़बड़ (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

एक कर्मचारी ने अपने मैनेजर को ऑनलाइन मीटिंग के दौरान फिल्म देखते हुए पकड़ लिया. उसने बताया कि कैसे वीडियो कॉल (Video Call) पर मीटिंग के वक्त उसका मैनेजर 'लस्ट स्टॉरीज 2' (Lust Stories 2) देख रहा था. ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसकी महिला दोस्त ने पूरी कहानी बयां की है. यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

Advertisement

इस हास्यास्पद घटना में कर्मचारी ने अपने मैनेजर को एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया, लेकिन यह कोई काम से संबंधित मामला नहीं था. दरअसल, मैनेजर स्क्रीन शेयर का ऑप्शन डिसेबल करना भूल गया था. ऐसे मीटिंग के बीच में वो जिस लस्ट स्टोरीज- 2 फिल्म को देख रहा था वो दूसरे लोगों को भी दिखने लगी. 

मीटिंग का स्क्रीनशॉट

ट्विटर यूजर अनीता जॉबी ने बीते गुरुवार को जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरा मैनेजर भूल गया कि वह अपनी स्क्रीन शेयर कर रहा है और अब हमने उसे मीटिंग के दौरान लस्ट स्टोरीज-2 देखते हुए पकड़ लिया. हालांकि, एक अन्य ट्वीट में अनीता ने बताया कि ये मैनेजर उसके दोस्त की कंपनी का है. 

बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था. इसमें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का स्क्रीनग्रैब दिखाई दे रहा है. एक यूजर ने लिखा- इंटरनेट का जमाना है, एक भूल और हो गई फजीहत. दूसरे ने कहा- मैनेजर से पूछना लस्ट स्टोरीज फिल्म है कैसी? तीसरे ने कहा- निजी मीटिंग को ऐसे सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- प्राइवेसी रही ही नहीं. 

Advertisement

वहीं, कई यूजर्स ने सवाल पूछा कि कैसे नेटफ्लिक्स की स्क्रीन गूगल मीट पर शेयर की जा सकती है. वहीं, कुछ ने स्क्रीनशॉट के ओरिजनल होने पर ही सवाल उठा दिए. हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऑनलाइन मीटिंग के दौरान ऐसी अजीबोगरीब स्थिती आई हो.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement