Advertisement

'ऑफिस में लंच ब्रेक'! सो गए कर्मचारी...देखें VIRAL VIDEO

Sleep in office: ऑफिस में लंच ब्रेक के दौरान कर्मचारी सो रहे हैं, एक ऐसा वीडियो लिंक्‍डइन पर वायरल है. इस वायरल वीडियो पर लोग दो धड़ों में बंटे नजर आए. कई लोगों ने इस तरह की पहल की तारीफ की तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. हालांकि, यह वीडियो कहां का है. यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ऑफिस में लोग सो रहे हैं (linkedin) वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ऑफिस में लोग सो रहे हैं (linkedin)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • लिंक्‍डइन पर शेयर किया गया वीडियो
  • कई कंपनियां दे रही हैं ऑफिस में सोने का मौका

Naps in office: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रहा है कि कर्मचारी लंच ब्रेक होते ही सो गए. हालांकि यह वीडियो किस देश का है, इस बारे में जानकारी वीडियो शेयर करने वाले ने नहीं दी है. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर संदेह भी जताया, लोगों ने कहा डेस्‍क पर कोई कंप्‍यूटर नहीं है, ऐसे में यह वीडियो ऑफिस का कैसे हो सकता है? 

Advertisement

इस वीडियो को लिंक्डइन पर पास्‍कल बॉरनेट ने शेयर किया. इस वीडियो क्लिप में Lunch Break लिखा हुआ टेक्‍सट दिख रहा है. वीडियो में कर्मचारी सोते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में एक लड़की बेड को पीछे की तरफ फोल्‍ड करती है और सो जाती है. वीडियो का कैप्‍शन है- 'ऑफिस में कुछ समय के लिए सोना (झपकी लेना) अब कई एशियाई देशों में आम हो गया है. ऐसा करने के लिए डॉक्‍टर भी कहते हैं. क्‍या आपको लगता है आने वाले समय में दुनिया में हम ऐसा देखेंगे?'

पास्‍कल के इस वीडियो पर कई लोग रिएक्‍शन दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इस कल्‍चर की बुराई की, वहीं अन्‍य इसके समर्थन में भी नजर आए. हसन अब्‍दुल्‍लाही नाम के शख्‍स ने लिखा- जब वह नाइजीरिया में हुवाई कंपनी के साथ काम कर थे तो चीन के लोगों ने ऐसा शुरू किया था. यह लंच के समय होता था, तब मैनेजमेंट कुछ समय के लिए लाइट बंद कर देता था. 

Advertisement

वहीं सैम पी नाम के शख्‍स ने कमेंट किया- अपनी डेस्‍क पर झपकी लेना कहीं से भी ठीक नहीं है. हालांकि कुछ लोगों ने वीडियो को लेकर भी सवाल उठाए, और कहा- जब ये लोग काम करते हैं तो कैसे करते हैं, इनकी डेस्‍क पर तो कुछ भी नहीं है.  एक शख्‍स ने कमेंट करते हुए लिखा-मुझे लगता है लोगों को सुबह 7 बजे ऑफिस आना चाहिए और 3 बजे जाना चाहिए, इसके बाद वो घर आकर झपकी ले सकते हैं. वहीं डॉ पवन कुमार नाम के शख्‍स ने कहा, 'ये काफी खराब प्रैक्टिस है. लोगों को लंच के बाद घूमना चाहिए. लेकिन यहां तो लोग सो रहे हैं. लंच के बाद ट्रेडमिल पर चलना ज्‍यादा बेहतर है'. 

वेकफिट कर चुकी है ऐसा...
भारतीय स्‍टार्टअप कंपनी वेकफिट सॉल्‍युशन ने अपने कर्मचारियों के लिए इस तरह की शुरुआत की थी. जहां कर्मचारी 30 मिनट के लिए सो सकते थे. कंपनी का कहना था इससे उनके कर्मचारी स्‍वस्‍थ्‍य रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement