Advertisement

'तू ही हकीकत...' शख्स ने वाराणसी के घाट पर गाया इमरान हाशमी का गाना- VIDEO वायरल

गाने गा रहे इस शख्स का नाम जितेंद्र यादव है. इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वो एक स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट हैं. वीडियो में वो गिटार बजाते हुए गाना गा रहे हैं. जबकि वहीं सामने सीढ़ियों पर बैठकर एक छोटा बच्चा उनके लिए चीयर करता है.

शख्स ने वाराणसी के घाट पर गाया गाना (तस्वीर- liveghat/Instagram) शख्स ने वाराणसी के घाट पर गाया गाना (तस्वीर- liveghat/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो वाराणसी के घाट पर एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म के गाने 'तू ही हकीकत...' गाता हुआ दिख रहा है. इस रोमांटिक गाने को वो जिस धुन के साथ सुरीली आवाज में गाता है, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाना गा रहे इस शख्स का नाम जितेंद्र यादव है. इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वो एक स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट हैं. वो गिटार बजाते हुए गाना गा रहे हैं. जबकि वहीं सामने सीढ़ियों पर बैठकर एक छोटा बच्चा उनके लिए चीयर करता है. 

Advertisement

गाना सुनकर वो ताली बजाता है. उसके पास फूलों की एक टोकरी रखी है, जिससे लगता है कि ये बच्चा फूल बेचने का काम करता है. ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसे 17 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वो सिंगर की काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वो बच्चा इन्हें किस तरह से सपोर्ट कर रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हर किसी को इस छोटे बच्चे के जैसे सपोर्टिव इंसान की जरूरत है, जैसे ये छोटा बच्चा इनके लिए चीयर कर रहा है, जब कोई आसपास नहीं है.'

तीसरे यूजर ने कहा, 'बहुत खूबसूरत.' वायरल वीडियो पर रजत राठौड़ ने भी कमेंट किया है. ये दिल्ली के वही पुलिस कर्मी हैं, जिनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वो भी गिटार बजाते हुए गाना गाते हैं. उन्होंने जितेंद्र की तारीफ करते हुए लिखा, 'वाह भाई.' वहीं 'तू ही हकीकत' गाने की बात करें तो ये 2009 में आई फिल्म 'तुम मिले' का है. इसमें इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस सोहा अली खान ने काम किया था. वहीं जितेंद्र के इंस्टाग्राम पर एक लाख 40 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर वाराणसी के घाट पर गाना गाते हुए अपने वीडियो शेयर करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement