Advertisement

'दुनिया खत्म होने वाली है, एलियंस का हमला...', यहां अचानक गुलाबी हो गया आसमान तो खौफ में आए लोग

ब्रिटेन के केंट में गुरुवार सुबह आसमान रहस्यमय ढंग से गुलाबी रंग में चमकने लगा. यहां लोग जितने हैरान हुए उतने ही घबरा भी गए. कई लोगों को ये भी लगने लगा कि शायद Aliens ने अटैक किया है या फिर दुनिया खत्म होने वाली है.

Image: twitter@GintaBimbirule Image: twitter@GintaBimbirule
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

कैसा हो अगर आप घर से बाहर निकलें और अचानक ही पूरा आसमान आपके चटक गुलाबी रंग का दिखने लगे. यकीनन इसकी खूबसूरती को निहारने से पहले आप घबरा जाएंगे क्योंकि ये बिल्कुल भी आम नहीं है. ब्रिटेन के केंट में हाल में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां गुरुवार सुबह आसमान रहस्यमय ढंग से गुलाबी रंग में चमकने लगा.

'दुनिया खत्म होने वाली है या Aliens का अटैक है'

Advertisement

ये देखकर केंट के लोग बुरी तरह डर गए. उन्हें यहां तक लगा कि शायद अब दुनिया खत्म होने वाली है या फिर एलियंस ने अटैक किया है. ये नजारा बिल्कुल किसी साइ-फाई फिल्म जैसा था.  हैरान स्थानीय लोग यह अनुमान लगाने लगे कि इस घटना के पीछे क्या हो सकता है. सुबह होने से ठीक पहले ली गई तस्वीरों में आसमान बहुत ही असामान्य दिख रहा है. वेस्टगेट में बेथनी के सैंडविच बार और कैफे के बाहर ली गई एक तस्वीर में, आकाश पूरी तरह से गुलाबी रंग से भरा हुआ था. इन फोटोज को ऑनलाइन साझा करते हुए एक व्यक्ति ने मजाक में कहा- "मैंने तो सोचा कि यह दुनिया का अंत है, चार घुड़सवारों की तलाश कर रहा था."  

क्यों गुलाबी हो गया आसमान?

हालांकि बाद में इसका कारण मालूम हुआ जो कि साइंस पर आधारित है. दरअसल, 400 मिलियन टमाटर उगाने वाली एक एग्रीकल्चर कंपनी ने ये आर्टिफीशियल लाइट छोड़ी थी. केंटलाइव की रिपोर्ट के अनुसार, थानेट अर्थ एक बड़ी इंडस्ट्रियल फैक्ट्री है जो थानेट आइल पर बिर्चिंगटन में स्थित है - यह देश का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस कैंपस है, जो 90 एकड़ भूमि को कवर करता है.

Advertisement

इसलिए छोड़ी जाती है आर्टिफीशियल लाइट

थानेट अर्थ वेबसाइट के अनुसार- "इन विशाल ग्लासहाउसों से हर साल लगभग 400 मिलियन टमाटर, 30 मिलियन खीरे और 24 मिलियन मिर्च का उत्पादन होता है.  बड़े परिसर के लिए दक्षिण पूर्व इलाके को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां लंबे समय तक धूप रहती थी, जिससे बढ़ते पौधों को फायदा होता था. हालांकि, सर्दियाँ अभी भी एक चुनौती बनी हुई हैं क्योंकि पौधों को प्रकाश की आवश्यकता होती है, इसलिए वर्ष के इस समय के दौरान आर्टिफीशियल लाइट का उपयोग किया जाता है. 

Image: twitter@AmieCovus

'इसे घोस्टबस्टर्स को बुलाने की जरूरत नहीं'

थानेट अर्थ के एक प्रवक्ता ने बताया- "एक जिम्मेदार स्थानीय व्यवसाय के रूप में, हम लगातार निगरानी करते हैं कि हमारा व्यवसाय हमारे आस-पास के लोगों को कैसे प्रभावित करता है और कुछ निश्चित मौसम स्थितियों के दौरान आर्टिफीशियल लाइट का उपयोग करते हैं. लाइट चालू होने के बाद हम अपने ग्लासहाउसों में ब्लाइंड्स लगाकर इस प्रकाश सही मात्रा में पौधों तक पहुंचाते हैं. सबको ध्यान में रखकर थानेट अर्थ में हम जिन गुलाबी एलईडी लाइटों का उपयोग करते हैं, उनका उत्सर्जन स्तर बहुत कम है.  इसलिए, घोस्टबस्टर्स को बुलाने की कोई आवश्यकता नहीं है, थानेट पर किसी भी अलौकिक प्राणी द्वारा आक्रमण नहीं किया गया है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement