Advertisement

दोस्त को आंखों के सामने मरते देखा, उसकी पत्नी से कर ली शादी, इमोशनल कहानी

एलेक्‍स के बड़े बेटे 33 साल के मैक्‍स ने एक डॉक्‍यूमेंटरी बनाई है, जिसमें परिवार पर जो कुछ भी बीता. उस बारे में सिलसिलेवार तरीके से पूरी कहानी बयां की है. आखिर कैसे उनके पिता के दोस्‍त ने उन्‍हें अपनाया.

कोनार्ड अपने दोस्‍त एलेक्‍स की पत्‍नी के साथ (फाइल फोटो) कोनार्ड अपने दोस्‍त एलेक्‍स की पत्‍नी के साथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • एक दोस्‍त की पहाड़ से उतरते हुई थी मौत
  • दोस्‍त की पत्‍नी से की शादी, तीन बच्‍चों को अपनाया
  • 1999 में हुआ था हादसा, बेटे ने बनाई डॉक्‍युमेंट्री

ये दो दोस्‍तों की कहानी है, दोनों ही एडवेंचर के शौकीन थे. बंजी जंप करना उनका जूनून  था. कई पहाड़ों पर वह चढ़ चुके थे. एलेक्‍स लो (Alex Lowe) और कोनार्ड एंकर (Conrad Anker), दोनों की ही लगता था कि वह कभी भी अलग नहीं होंगे. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.

साल 1999 में एलेक्‍स लो तिब्‍बत (Tibet) में मौजूद 26 हजार फुट पर मौजूद माउंट शिशापंगमा (Mount Shishapangma) से नीचे आते हुए मर गए थे. कोनार्ड एंकर के सामने ही उनकी जान गई थी. रिपोर्टस के मुताबिक इस हादसे में 31 पर्वतारोहियों की जान गई थी. कोनार्ड अकेले बचे थे. इसके बाद उन्‍होंने इस बात की जानकारी एलेक्‍स की पत्‍नी को दी.  

Advertisement

उन्‍हें इस बात का गम था कि उनका दोस्‍त मर गया है और अपने पीछे पत्‍नी और तीन बच्‍चे छोड़ गया है. उनके दिमाग में यही था कि आखिर उनके दोस्‍त का परिवार का पालन पोषण कैसे होगा? कोनार्ड ने हिम्‍मत जुटाकर अपने दोस्‍त की पत्‍नी जेनी से बात की और उन्‍हें शादी का प्रस्‍ताव किया. दोनों की शादी हुई. इस तरह वह तीन बच्‍चों के पिता बन गए. जब ये हादसा हुआ तो एलेक्‍स की उम्र 40 और कोनार्ड की उम्र 36 साल थी. ये कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. कई लोग इसे पढ़कर इमोशनल हो रहे हैं.

'द सन' ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. अब इस पूरी घटना पर एलेक्‍स के बड़े बेटे 33 साल के मैक्‍स ने एक डॉक्‍यूमेंटरी बनाई है, जिसमें परिवार पर जो कुछ भी बीता. उस बारे में सिलसिलेवार तरीके से पूरी कहानी बयां की है. मैक्‍स अब कोनार्ड को ही पिता कहते हैं. मैक्‍स कहते हैं कि उनके पिता 26 हजार फुट पर मौजूद माउंट शिशापंगमा (Mount Shishapangma) से नीचे उतर रहे थे, वे ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी थे. इस हादसे में एलेक्‍स के कैमरामैन की भी मौत हो गई थी.

Advertisement

तब कोनार्ड ने अपने दोस्‍त का 20 घंटों तक ढूंढा था लेकिन वह नहीं मिले. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जब ये हादसा हुआ था तो कोनार्ड की सगाई हो चुकी थी. लेकिन उन्‍होंने अपनी दोस्‍त की पत्‍नी से जेनी से शादी की. जेनी के दो बेटे इशाक और सैम थे, तीसरे बेटे मैक्‍स. मैक्‍स तब 10 साल के थे को शुरुआती समय में वह कोनार्ड को बतौर पिता अपनाने को तैयार नहीं थे. लेकिन वह उन्‍हें पिता मानते हैं. साल 2016 में वे अपने परिजनों के साथ तिब्‍बत गये थे. वहां जाकर उन्‍होंने अपने बायोजॉजिल पिता को श्रद्धांजलि दी थी.

गजब के पर्वतारोही थे एलेक्‍स 
साल 1995 में एलेक्‍स ने अलास्‍का माउंटेन पर चढ़ाई की थी. तब भी घायल हुए थे लेकिन उनका तब निकनेम उनके स्‍टेमिना के कारण 'द लंग्‍स विद लेग्‍स' रखा गया था यही कारण था उनका कई ब्रांड जिनमें नॉर्थ फेस (North Face) शामिल है. उसका विज्ञापन करने का भी मौका मिला था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement