
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
क्या है वायरल वीडियो में?
इंस्टाग्राम पर @ishaksinka ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में दिख रहा डॉगी एक जीप पर बैठा हुआ है, और इसका मालिक जीप की स्टीयरिंग पर हाथ लगाए हुए है, जबकि डॉगी का पट्टा पकड़े हुए है. जब यह जीप सड़कों पर गुजरती है, तो आसपास के लोग हैरान हो जाते हैं और समझ बैठते हैं कि यह असली बब्बर शेर है. इसके बाद वहां एक भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन जब लोग करीब पहुंचते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि यह तो बस एक डॉगी था, जिसे शेर जैसा दिखाने के लिए सजाया गया था.
देखें वायरल वीडियो
कुत्ते का नाम है सुल्तान!
इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, इस वीडियो में नजर आ रहे कुत्ते का नाम सुल्तान है, जो इंग्लिश मास्टिफ नस्ल का है. उसकी उम्र 20 महीने है और शरीर बब्बर शेर जितना विशाल है. इसी वजह से जब इसे शेर जैसा लुक दिया गया, तो लोग पहले तो भ्रमित हो गए और उसे शेर समझ लिया.
सोशल मीडिया पर मची हंगामा
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों के मजेदार रिएक्शन आने लगे. किसी ने कहा कि कितनी भी कोशिश कर लो, कुत्ता कभी शेर नहीं बन सकता! तो वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि कैसे लोग होते हैं, कुत्ते को शेर समझ बैठे!