Advertisement

25 हजार का बिल दिए बिना रेस्टोरेंट से हुए फरार, अब तलाश में जुटी पुलिस!

वीडियो रिलीज करने वाले रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि 6 लोगों का एक ग्रुप रेस्टोरेंट में आया और खाने-पीने का बिल चुकाए बिना वहां से भाग गया. मालिक ने उन्हें पेमेंट करने की चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि अगर उन्होंने बिल नहीं दिया तो उनका वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा. लेकिन फिर भी कस्टमर्स ने उनकी बात नहीं मानी.

बिना बिल दिए रेस्टोरेंट से भागे कस्टमर (सांकेतिक फोटो- Getty) बिना बिल दिए रेस्टोरेंट से भागे कस्टमर (सांकेतिक फोटो- Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

छह लोगों के एक ग्रुप ने रेस्टोरेंट में जमकर पार्टी की. उन्होंने वहां खाना खाया, शराब पी और खूब एन्जॉय किया. लेकिन जब 25 हजार रुपये बिल देने की बारी आई तो वे सभी रेस्टोरेंट से फरार हो गए. पिछले दरवाजे से भागते हुए उनका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को रेस्टोरेंट के मालिक ने रिलीज किया है. 

साथ ही मालिक ने यह अपील की है भागकर गए कस्टमर्स को खोजने में उसकी मदद की जाए और उसे बकाया 25 हजार 802 रुपये का बिल दिलवाया जाए. रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस से भी इस मामले की शिकायत की है. पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

'द सन' के मुताबिक, घटना ब्रिटेन के नॉर्थ यॉर्कशायर स्थित The Sutton Arms रेस्टोरेंट में हुई. जिसका एक वीडियो बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो रिलीज करने वाले रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि 6 लोगों का एक ग्रुप रेस्टोरेंट में आया और खाने-पीने का बिल चुकाए बिना वहां से भाग गया. 

सीसीटीवी फुटेज में रेस्टोरेंट से जाते दिखे कस्टमर्स

हालांकि, मालिक ने उन्हें पेमेंट करने की चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि अगर उन्होंने बिल नहीं दिया तो उनका वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा. लेकिन फिर भी कस्टमर्स ने उनकी बात नहीं मानी. जिसके बाद मालिक ने रेस्टोरेंट से चुपके से भाग रहे कस्टमर्स का सीसीटीवी फुटेज रिलीज कर दिया. 

इस फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे बारी-बारी से तीन-चार लोग रेस्टोरेंट से निकलकर बाहर जा रहे हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं. 

Advertisement

मालिक का कहना है कि अगर भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है तो बाकी के फुटेज सोमवार को पुलिस को दे दिए जाएंगे और एक्शन की मांग की जाएगी. फिलहाल, भागे कस्टमर्स की तलाश जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement