
Ex boyfriend dating Sister: एक लड़की का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था, इसके बाद उसने तय कर लिया था कि उसकी शक्ल कभी नहीं देखेगी. लेकिन अब उन्हें हाल में एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा.
जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनकी ही बहन को डेट करना शुरू कर दिया. लड़की ने अपने साथ घटित पूरी कहानी का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
'द सन' की एक खबर के अनुसार, कायली पुत्जी (Kylie Putzy) ने ये वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है. वह बायोकेमेस्ट्री की स्टूडेंट हैं. कायली अमेरिका के विस्कोंसिन (Wisconsin) की रहने वाली हैं. उन्होंने जो वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है, उसको दो दिन के अंदर ही 6 लाख के करीब लोगों ने देखा.
कायली कहती हैं कि ये काफी फनी है. हालांकि, उनके इस वीडियो पर काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं. कई लोगों ने कायली की बहन की इस हरकत को गलत बताया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, 'अगर मेरी बहन ने ऐसा किया होता तो वह कभी जीवन में नहीं चल पाती.'
क्या है वीडियो में?
कायली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने लिखा है, 'बॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है, सोचा था कि उसे कभी नहीं देखूंगी'. वीडियो की अगली फुटेज में लिखा है, 'अब वह मेरी बहन के साथ डेट कर रहा है.' कुल मिलाकर कायली एक अजीब परिस्थिति का सामना कर रही हैं.