
सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने और अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए पहचान जाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल वे उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिनके सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. लोग इनपर रियेक्ट करते हैं और ढेरों मीम बनाते हैं.
बीते दिनों वॉन फुटपाथ पर बैठकर नाई से बाल कटवाते दिखे थे. इसी तरह हाल में जब उन्होंने मुंबई की सड़क पर भुनती मूंगफली के ढेले की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की तो ये भी वायरल हो गई.
अब उनके देसी अंदाज को देखकर एक शख्स ने मजे लेते हुए एक ट्वीट में वॉन के नाम और तस्वीर के साथ नकली आधार कार्ड शेयर किया. साथ में उसने लिखा- 'आपका आधार कार्ड तैयार है, अब आप भारतीय नागरिक हैं.'
इस पोस्ट पर ढेरों लोग मजे लेने लगे. एक यूजर ने कहा- माइकल वॉन कुमार लिख देते तो अच्छा रहता. एक अन्य ने कहा- नाम देसी होना चाहिए- माई का लाल बागवान करो. एक शख्स ने कहा- कमाल है, आधार कार्ड में इतनी अच्छी पिक?
नाई की दुकान पर कटवाए थे बाल
बता दें कि नाई की दुकान पर बाल कटाते वॉन का वीडियो दिवाली से ठीक पहले वायरल हुआ था. इसे वॉन ने 'दिवाली पार्टी ट्रिम' की संज्ञा दी है और इसे खूब एन्जॉय किया है. वीडियो में बाल कटाने और हेड मसाज लेने के बाद वॉन कुर्सी पर बैठे रिलैक्स कर रहे हैं. अपने पोस्ट में वॉन ने लोगों को उस नाई के बारे में भी बताया है जिसने उनके बाल काटे हैं. वॉन ने इस नाई को अपना अच्छा दोस्त कहा है.