Advertisement

X पर 'देसी' बन रहे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, लोगों ने आधार कार्ड देकर बना दिया Indian

अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए पहचान जाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भारत में लोग बहुत पसंद करते हैं. उनके देसी अंदाज को देखते हुए एक शख्स ने तो उनके लिए 'आधार कार्ड' की तैयार कर दिया.

माइकल वॉन माइकल वॉन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने और अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए पहचान जाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल वे उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिनके सोशल मीडिया पोस्ट का इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. लोग इनपर रियेक्ट करते हैं और ढेरों मीम बनाते हैं.

बीते दिनों वॉन फुटपाथ पर बैठकर नाई से बाल कटवाते दिखे थे. इसी तरह हाल में जब उन्होंने मुंबई की सड़क पर भुनती मूंगफली के ढेले की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की तो ये भी वायरल हो गई.

Advertisement

अब उनके देसी अंदाज को देखकर एक शख्स ने मजे लेते हुए एक ट्वीट में वॉन के नाम और तस्वीर के साथ नकली आधार कार्ड शेयर किया. साथ में उसने लिखा- 'आपका आधार कार्ड तैयार है, अब आप भारतीय नागरिक हैं.' 

इस पोस्ट पर ढेरों लोग मजे लेने लगे. एक यूजर ने कहा-  माइकल वॉन कुमार लिख देते तो अच्छा रहता. एक अन्य ने कहा- नाम देसी होना चाहिए- माई का लाल बागवान करो. एक शख्स ने कहा- कमाल है, आधार कार्ड में इतनी अच्छी पिक?

नाई की दुकान पर कटवाए थे बाल

बता दें कि नाई की दुकान पर बाल कटाते वॉन का वीडियो दिवाली से ठीक पहले वायरल हुआ था. इसे वॉन ने 'दिवाली पार्टी ट्रिम' की संज्ञा दी है और इसे खूब एन्जॉय किया है. वीडियो में बाल कटाने और हेड मसाज लेने के बाद वॉन कुर्सी पर बैठे रिलैक्स कर रहे हैं. अपने पोस्ट में वॉन ने लोगों को उस नाई के बारे में भी बताया है जिसने उनके बाल काटे हैं. वॉन ने इस नाई को अपना अच्छा दोस्त कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement