Advertisement

3 दिन की बच्ची और उसकी मां को बीच रास्ते में छोड़ गया एंबुलेंस वाला, वीडियो वायरल

रास्ता खराब होने का कारण बताते हुए एम्बुलेंस (102) वाले ने 3 दिन की बच्ची और उसकी मां को बीच रास्ते में छोड़ द‍िया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

एंबुलेंस वाले ने बीच रास्ते में उतारा. एंबुलेंस वाले ने बीच रास्ते में उतारा.
aajtak.in
  • जका खान ,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • रास्ता खराब होने का सरकारी एंबुलेंस वाले ने बनाया बहाना
  • 3 दिन की बच्ची और उसकी मां को रास्ते में ही उतारा
  • सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो हो रहा वायरल

महाराष्ट्र के वाशिम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक एंबुलेंस से नवजात को लेकर उसकी मां और परिवार के लोग उतर रहे हैं. 

इस वीडियो की सच्चाई और ये किस इलाके का यह वीडियो है, इसकी पड़ताल करने पर पता चला कि यह वीडियो 26 अक्तूबर का वाशिम ज़िले के रिसोड शहर से कुछ किलोमीटर दूर गनेशपुर गांव के बाहर का है.

Advertisement

सरकारी एंबुलेंस से जच्चा और बच्चा को घर छोड़ने भेजा गया 

इस संदर्भ में पूछताछ करने पर सामने आया कि संदीप सावंत नामक व्यक्ति की पत्नी की ड‍िलीवरी  24 अक्तूबर को वाशिम के सामान्य अस्पताल में हुई थी. जच्चा और बच्चा को उनके घर छोड़ने के लिए सरकारी अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस (102) से भेजा गया.

3 क‍िमी पहले ज़च्चा-बच्चा को एंबुलेंस वाले ने उतारा 

गनेशपुर गांव से 3 किलोमीटर पहले एंबुलेंस के ड्राइवर ने एंबुलेंस में सवार ज़च्चा-बच्चा और उसके साथ के लोगों को यह कहकर उतार दिया कि आगे रास्ता खराब है, एंबुलेंस आगे नहीं जा सकती.

एंबुलेंस के ड्राइवर को कर द‍िया गया ड‍िसम‍िस 

इस वायरल वीडियो के संदर्भ प्रभारी सीएस जी डी खेलकर ने कहा है कि वीडियो की जांच करने के बाद ड्राइवर पर को ड‍िसम‍िस कर द‍िया गया है. 

Advertisement

इनपुट- वाश‍िम से जका खान की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement