Advertisement

सर्जरी के बीच डॉक्टर ने 82 साल के बुजुर्ग को मारा मुक्का, वीडियो वायरल होने के बाद मिली सजा

वायरल पोस्ट में कहा गया है कि एक 82 साल की महिला मरीज का ऑपरेशन चल रहा है. तभी डॉक्टर ने उसे सिर पर जोर से मुक्काे मारे. हॉस्पिटल की ब्रांच ने 20 दिसंबर को जारी एक बयान में कहा कि उसने फेंग नाम के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है.

डॉक्टर ने मरीज को मुक्के मारे (तस्वीर- सोशल मीडिया) डॉक्टर ने मरीज को मुक्के मारे (तस्वीर- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

आंखों के एक डॉक्टर ने सर्जरी के दौरान बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसकी उसे सजा भी मिली है. उसे नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही जांच की गई. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो गया था. जिसके बाद ये कदम उठाया गया. वायरल पोस्ट में कहा गया है कि एक 82 साल की महिला मरीज का ऑपरेशन चल रहा है. तभी डॉक्टर ने उसे सिर पर जोर से मुक्के मारे. मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र में गुइगांग के अस्पताल का है.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, AIER आई हॉस्पिटल की ब्रांच ने 20 दिसंबर को जारी एक बयान में कहा कि उसके फेंग नाम के प्रेजिडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. रेड स्टार न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में हुई एक घटना को लेकर डॉक्टर की जांच की जा रही है. उस समय किन नाम की बुजुर्ग मरीज की बायीं आंख के मोतियाबिंद का इलाज चल रहा था. अस्पताल ने कहा कि लोकल एनेस्थेटिक दिए जाने के बाद महिला को असहजता महसूस हुई और वह हिलने-डुलने लगी और अपना चेहरा छूने लगी थी. 

फेंग ने कहा कि उसने मरीज को कई बार हिलने-डुलने से मना किया, लेकिन वो जवाब नहीं दे रही थी क्योंकि उसे चीनी भाषा मंदारिन समझ नहीं आती. अस्पताल के बयान में कहा गया है कि इससे ऑपरेशन खराब हो सकता था. इसलिए डॉक्टर ने मरीज के सिर पर कई बार मुक्का मारा. उसने कहा कि मरीज को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था. सर्जरी के एक वीडियो क्लिप में फेंग के दो सहयोगियों को बुजुर्ग महिला को नियंत्रित करने में मदद करते हुए दिखाया गया है. 

Advertisement

मरीज के सू नामक बेटे ने कहा कि उसने डॉक्टर की हरकतों के बारे में अस्पताल में शिकायत की और मुआवजे में केवल 500 युआन मिले. एक अन्य महिला ने अपनी आंख की सर्जरी गलत तरीके से करने को लेकर इसी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दायर किया. ये महिला खुद भी डॉक्टर है. उसके चीनी सोशल मीडिया एप वीबो पर 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन ये महिला डॉक्टर केस हार गई थी.

जिसके बाद अस्पताल ने उलटा उसके खिलाफ मानहानि का मामला दायर कर दिया. इस घटना को लेकर दिसंबर के आखिर में सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई. इसी दौरान बुजुर्ग महिला का पुराना मामला लोगों को पता चला. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अस्पताल की जांच की जा रही है. नतीजे जल्द ही लोगों के सामने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement