Advertisement

फेसबुक पर 'फ्लर्ट' कर भतीजी ने ऐसे पकड़ा आंटी का रेपिस्‍ट!

एक शख्‍स ने क्रिस्‍टीन रॉबिंसन का जुलाई 2014 में लॉज में रेप किया और हत्‍या कर डाली. इस मामले में आरोपी को सजा सुनाई गई है, आरोपी कैसे पकड़ा गया, आइए आपको बताते हैं...

रेपिस्‍ट और हत्‍या के आरोपी को पकड़ लिया गया है, उसे सजा भी सुनाई गई है (Andrew Ndlovu -Police) रेपिस्‍ट और हत्‍या के आरोपी को पकड़ लिया गया है, उसे सजा भी सुनाई गई है (Andrew Ndlovu -Police)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • दक्षिण अफ्रीका में हुआ था महिला का कत्‍ल
  • आरोपी हुआ दो‍षी सिद्ध, कम से कम 22 साल की सजा

By Facebook Flirt Caught Rapist: एक भतीजी ने अपनी आंटी के साथ रेप और फिर हत्या करने वाले आरोपी को फेसबुक के सहारे पकड़ लिया, कैसे? ये आप जानना चाहेंगे.

महिला ने फेसबुक पर आरोपी शख्‍स के साथ फ्लर्ट किया, फिर डिटेक्टिव दिमाग लगाकर आरोपी को पकड़ लिया. इस आरोपी को अब सजा भी हो गई है. 

'द सन' के मुताबिक, 51 साल की लेहानी सर्जिशन ने फेसबुक पर डिटेक्टिव बनकर अपनी आंटी 59 साल की क्रिस्‍टीन रॉबिनसन की हत्‍या और रेप के आरोपी दबोच लिया.

Advertisement

लेहानी भतीजी थीं और क्रिस्‍टीन उनकी आंटी.... क्रिस्‍टीन पेशे से टीचर थीं. क्रिस्‍टीन का रेप और मर्डर दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. वहीं क्रिस्‍टीन की हत्‍या और मर्डर करने वाले आरोपी की पहचान Andrew Ndlovu के तौर पर हुई, उसने नाम बदलकर Andrea Imbayarwo कर लिया था. 

क्रिस्‍टीन रॉबिनसन


32 साल के Andrew Ndlovu अब दोषी सिद्ध हुआ है. अब उसे कम से कम 22 साल तक जेल में रहना होगा. उसे 21 अप्रैल को सजा दक्षिण अफ्रीका के Polokwane High Court ने सुनाई.
 
क्‍या था पूरा मामला 
Andrew Ndlovu ने क्रिस्‍टीन का जुलाई 2014 में Rra-Ditau सफारी लॉज में हत्‍या और रेप किया था. शुरुआत में इस मामले में दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने Imbayarwo पर ही शक जताया था, जिसने क्रिस्‍टीन के लिए दो साल तक बतौर माली काम किया था. हालांकि, वह वारदात करने के बाद वह अपनी लॉज से फरार हो गया था, लेकिन जिम्‍बाब्‍वे बॉर्डर पर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. 

Advertisement

पुलिस की केस में रुचि हुई कम 
जैसे-जैसे महीने गुजरे, पुलिस का इस केस में इंटरेस्‍ट कम हो गया था. वहीं लेहानी को यूके फॉरेन ऑफिस से भी जरूरी मदद नहीं मिली रही थी. इस बात से लेहानी नाराज थीं कि उनकी आंटी का कातिल आजाद घूम रहा था. 

फिर बिछा हनी ट्रैप का जाल..
लेहानी जोकि क्रिस्‍टीन की भतीजी थीं, उन्‍होंने आरोपी को अपनी फेसबुक लिस्‍ट में जोड़ने से पहले उसके दोस्‍तों को अपनी लिस्‍ट में एड किया, फिर आरोपी को उन्‍होंने अपना फेसबुक फ्रेंड बनाया. दोनों देर रात तक एक-दूसरे को कई अंतरंग मैसेज भेजा करते थे.

इस दौरान Imbayarwo ने ये बता दिया कि वह इलैक्ट्रिशियन है और जोहान्‍सबर्ग में अकेला रह रहा है. लेहानी ने इस दौरान डेट की तैयारी की, इस बारे में जरूरी जानकारी डिटेक्टिव से शेयर की. लेकिन ये स्टिंग काम नहीं कर सका.

लेकिन, एक बार फिर से आरोपी सोशल मीडिया पर फरवरी 2020 में नजर आया. इसके बाद लेहानी ने फेसबुक पर पोस्‍ट लिखा, ' 6 साल पहले इस शख्‍स ने मेरी आंटी क्रिस्‍टीन रॉबिंसन का रेप और मर्डर किया था.'  इसके बाद ये पोस्‍ट वायरल हो गया था. अब इस मामले में आरोप को सजा सुनाई गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement