Advertisement

इंदौर: शादी के लिये बना नकली सब-इंस्पेक्टर, सगाई में ले ल‍िए 8 लाख रुपये

सिपाही से सब इंस्पेक्टर तक का सफर महज कुछ महीने में ही तय करने वाले शख्स पर जब शादी करने वाली युवती को शक हुआ तो उसने इस बारे में पता क‍िया. सब इंस्पेक्टर बनकर ज‍िसने उससे 8 लाख रुपये और एक्टीवा गाड़ी ली है, वह तो नकली सब इंस्पेक्टर है तो यह जानकर युवती के होश उड़ गए.

शादी करने के ल‍िए बना नकली सब इंस्पेक्टर. शादी करने के ल‍िए बना नकली सब इंस्पेक्टर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर शादी की फ‍िराक में था युवक
  • युवती को शक हुआ तो की जांच, न‍िकला फर्जी पुल‍िस वाला

खुद को नकली सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर एक बदमाश ने युवती को शादी का झांसा देकर सगाई की और फिर 8 लाख रुपये और एक्टीवा गाड़ी ले ली.

जब युवती को शंका हुई तो उसने जांच पड़ताल की और बदमाश नकली अधिकारी निकला. तब युवती खुद आरोपी को पकड़कर थाने लेकर पहुंची और इसकी शिकायत विजयनगर पुलिस के सामने दर्ज करवाई है. आरोपी के पास से कई नकली कार्ड पुलिस को मिले हैं. 

Advertisement

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर एक युवती से शादी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. विजयनगर पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर आरोपी राजवीर सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. 

नकली कार्ड.

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि राजवीर अपने आप को पुलिस का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर उससे मिला था, फिर दोस्ती धीरे-धीरे शादी की बात तक पहुंच गई. कुछ ही समय में बदमाश ने युवती से लाखों रुपये और एक एक्टीवा गाड़ी ले चुका था लेकिन युवती को शंका होने पर उसने जांच पड़ताल की तो बदमाश कोई पुलिस अधिकारी नहीं, सिमरोल में रहने वाला एक युवक निकला. 

फर्जी पुल‍िस वाला राजवीर सोलंकी.

एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया क‍ि सिपाही से सब इंस्पेक्टर तक का सफर आरोपी राजवीर ने महज कुछ महीने में ही तय कर लिया था जिससे युवती को शंका हुई थी. फिलहाल आरोपी द्वारा एक और युवती से 40 लाख रुपये ठगने की बात सामने आई है जिसमें पुलिस पूछताछ में जुटी है. उम्मीद है जल्द कई और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement