
इंग्लैंड के पॉल ब्रूम चॉकलेट के इतने शौकीन थे कि वे अक्सर मजाक में कहते थे कि मेरे आखिरी सफर में भी ये साथ रहे. उन्होंने कई बार अपने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी पसंदीदा स्निकर्स चॉकलेट जैसा ताबूत चाहिए.
किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मजाक हकीकत बन जाएगा. 55 साल की उम्र में पॉल ब्रूम दुनिया छोड़ चले, और उनके परिवार ने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें कस्टम-मेड स्निकर्स थीम वाले ताबूत में सुपुर्द-ए-खाक किया.
ताबूत पर लिखा था- 'I'm nuts'!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉल ब्रूम ने अपनी वसीयत में इस अनोखी अंतिम विदाई का अनुरोध किया था. ताबूत पर उनके मजाकिया अंदाज को दर्शाते हुए 'I'm nuts' लिखा गया था.
फ्यूनरल अरेंजर अली लेगो ने कहा कि पॉल की फैमिली चाहती थी कि उनकी विदाई भी उनके अनोखे व्यक्तित्व की तरह हो. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और चुलबुला अंदाज सभी को याद रहेगा.
पॉल ब्रूम पेशे से एक केयर असिस्टेंट थे और लर्निंग डिसएबिलिटी से जूझ रहे वयस्कों की मदद करते थे. उनकी इस अनोखी अंतिम विदाई की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
उनका आखिरी सफर ऐसे रहा खास
चूंकि ब्रूम, जो साउथ लंदन में जन्मे थे, क्रिस्टल पैलेस एफसी के बड़े समर्थक थे, इसलिए ताबूत पर उनकी पसंदीदा फुटबॉल टीम का लोगो भी लगा था.
उनकी अंतिम यात्रा के दौरान शवयात्रा जुलूस ने एक खास मोड़ लिया और पॉल के प्रिय बोगनोर रेगिस कैफे के पास से गुजरा, जहां उनके दोस्तों ने खास तौर पर डिजाइन किए गए श्रद्धांजलि टी-शर्ट पहनकर उन्हें अलविदा कहा.
फ्यूनरल अरेंजर अली लेगो ने बताया कि परिवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी लोगों से केवल सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. कई लोगों ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से जुड़ी ये छोटी-छोटी चीजें इस सेवा को पॉल के जीवन का सच्चा जश्न बना रही थीं.