Advertisement

'ताबूत में बच्चों को रखा है...', सारी सुविधाओं के साथ बस में रहता है 8 लोगों का परिवार

बस में रह रहे 8 लोगों के अमेरिकी परिवार ने एक इंस्टाग्राम पेज बनाया हुआ है जिसमें शेयर किए गए वीडियो में घर की एक एक चीज देखी जा सकती है. लेकिन इस बस घर को लेकर इंटरनेट पर लोगों की अलग- अलग राय है. कोई इसे शानदार कह रहा है तो कोई बकवास.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

आज के समय में हर कोई अपने खुद का एक घर खरीदना चाहता है लेकिन ये बिलकुल भी आसान नहीं होता. कहते हैं छोटा हो या बड़ा अपना घर तो अपना ही होता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी बस को घर बनाने के बारे में सोचा है? नहीं न? क्योंकि एक बस के अंदर घर जैसी सुविधाएं तैयार कर पाना लगभग नामुमकिन है. लेकिन एक अमेरिकी परिवार ने तो कुछ ऐसा ही जुगाड़ कर रखा है. एक कपल और उनके 6 बच्चे यानि कुल 8 लोगों का ये परिवार डबल डेकर बस के भीतर रहता है.

Advertisement

घर लेकर करते हैं ट्रेवलिंग

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार डेन आयर्ली (Dane Eyerly), उनकी पत्नी और 6 बच्चे एक साथ एक डबल डेकर बस में रहते हैं.  @doubledeckerfam के नाम से इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट है जिसमें वो अपने पूरे घर के साथ जगह जगह की यात्राओं के बारे में व्लॉग बनाते हैं और बस वाले घर से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.

फ्रिज, किचेन, सिंक

इस अकॉउंट पर जारी एक वीडियो में घर वाली बस का पूरा वीडियो है. सबसे पहले आपको ड्राइवर सीट दिखाई पड़ती है जिसके बगल में दो पैसेंजर सीट्स हैं. इसके बगल में एक शू रैक है जिसपर परिवार अपने जूते चप्पल रखता है.  इसके आगे फ्रिज है और फिर किचन और सिंक और फिर सोफे हैं और लिविंग रूम मालूम पड़ता है. एक तरफ दरवाजा खुलता है और टॉयलेट सीट के था बाथरूम दिखाई पड़ता है. दूसरी और कपबर्ड है जिसमें किचेन का सामान रखा है.

Advertisement

वाशिंग मशीन से लेकर डबल बेड तक सब कुछ

फिर सीढ़ियों से ऊपर जाते हुए शावर के साथ नहाने के लिए बाथरूम, एक के ऊपर एक बच्चों के छोटे- छोटे बेड, वाशिंग मशीन और फिर एक बड़ा बेडरूम. इस पूरी बस घर की एक- एक बारीकी तो आपको वीडियो में बेहतर समझ आएगी और हैरान भी कर देगी. 

'बच्चों को ताबूत में रखा है'

इस परिवार के इस इंस्टाग्राम पेज पर 133K फॉलोअर्स हैं. हालांकि इस बस घर को लेकर सभी की अलग-अलग राय है. कोई इसे शानदार आईडिया बता रहा है तो कई लोग इसके कमेंट में बेवकूफी कह रहे हैं. लोगों का कहना है कि बस को घर बनाने के चक्कर में आपने बच्चों को कॉफिन के जैसे बेड दे रखा है. वहीं की लोग कह रहे हैं कि घर बनाने के लिए लैंड की कमी और महंगाई का आलम देखिए कि परिवार को बस में रहना पड़ रहा है. वहीं घूमने फिरने के शौकीन लोगों का मानना है कि ये बहुत ही बेहतरीन आईडिया है, काश हमारे पास भी ऐसा घर होता हो हमें घूमने फिरने के लिए पैकिंग नहीं करनी पड़ती, घर ही लेकर चल पड़ते. फिलहाल ये बस घर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement