Advertisement

ट्रिप के बीच सुनसान प्रॉपर्टी में रुका परिवार, दीवार पर अपने ही बेटे की पेंटिंग देखकर उड़ी नींद

तीन बच्चों की मां जैनी स्टीवसन ने कहा कि एक स्कीइंग हॉलीडे ट्रिप से लौटते हुए हम आराम करने के लिए रास्ते में एक सुनसान जगह पर बनी प्रॉपर्टी में ठहरे. यहां उनके साथ जो कुछ हुआ वह डरा देने वाला था.

Photo: @JennieStevenson/Twitter Photo: @JennieStevenson/Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

कई बार किसी अंजान जगह पर पहुंचने पर कुछ ऐसा मिल जाता है जो पूरी तरह से हैरान कर देता है. ऐसा कुछ लोगों के मन में डर भी बैठा देता है. हाल में छुट्टियां बिताने गए एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, ये परिवार दो साल पहले यूके से स्वीडन में शिफ्ट हुआ था. 

किस्से के डीटेल में बताते हुए तीन बच्चों की मां जैनी स्टीवसन ने कहा कि एक स्कीइंग हॉलीडे ट्रिप से लौटते हुए हम आराम करने के लिए रास्ते में एक सुनसान जगह पर बनी प्रॉपर्टी में ठहरे. हम यहां आराम से रात बिताते लेकिन उससे पहले ही हमें यहां कुछ ऐसा दिखा कि हमारी नींद ही उड़ गई.
 
परिवार कम्युनल डाइनिंग रूम में डिनर के लिए बैठने की तैयारी कर रहा था तभी कुछ गड़बड़ हुई. जेनी ने याद करते हुए कहा, "मेरी बेटी टहलती हुई एक दीवार के पास गई और बोली-'माँ, दीवार पर बार्नी (मेरा 7 साल का बेटा) की एक तस्वीर है.' 

Advertisement
Image: @JennieStevenson/Twitter

जब जेनी ने इसे करीब से देखा तो उसके होश ही उड़ गए. ये पेंटिंग तो बिलकुल उसके  सात साल बेटे की थी जो यहां पहली बार आया था.फर्क सिर्फ इतना था कि ये पेंटिंग एक 7 साल की लड़की की थी. परिवार शॉक में आ गया कि भला ऐसा कैसे हो सकता है.ये बेहद परेशान करने और डरा देने वाला था.

सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला के किस्से पर ढेरों कमेंट किए. कुछ ने कहा वहां से तुरंत भागो, तो कुछ और ने कहा ये वाकई डरावना है, ऐसे लगता है कि आपके बेटे का पुनर्जन्म हुआ है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement