Advertisement

फैन ने किया ऐसा काम कि दिल बैठीं फेमस सिंगर, 27 साल बड़े शख्स से की शादी!

47 साल के मित्सुओ ने खुद से 27 साल छोटी पॉप स्टार युकी तोमो से शादी की है. उनकी ये प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. लोग कह रहे हैं कि हर किसी की किस्मत जापान के रहने वाले मित्सुओ (Mitsuo) जैसी नहीं होती, जो अपने क्रश से मिलना छोड़िए, शादी करके घर ले आते हैं.

पॉप स्टार Yuki Tomoe (Pic- Twitter) पॉप स्टार Yuki Tomoe (Pic- Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • सिंगर को हुआ अपने फैन से प्यार
  • फैन 47 साल का है

एक 47 साल का शख्स अपनी चहेती सेलेब्रिटी से मिलने का सपना देख रहा था. वह उसे काफी समय से फॉलो कर रहा था. लेकिन एक दिन उसकी किस्मत ऐसी बदली कि उसने न सिर्फ फेवरेट पॉप स्टार युकी तोमो (Yuki Tomoe) से मुलाकात की बल्कि उनसे शादी भी कर ली. युकी तोमो शख्स से 27 साल छोटी हैं. 

लोग कह रहे हैं कि हर किसी की किस्मत जापान के रहने वाले मित्सुओ (Mitsuo) जैसी नहीं होती, जो अपने क्रश से मिलना छोड़िए, शादी करके घर ले आते हैं. 47 साल के मित्सुओ ने खुद से 27 साल छोटी पॉप स्टार युकी तोमो से शादी की है. उनकी ये प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है.

Advertisement

युकी तोमो का जबरा फैन 
 
'याहू' की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में Yuki Tomoe ने एक आइडल ग्रुप में अपना डेब्यू किया. इसी दौरान वो मित्सुओ को काफी पसंद आ गईं थी. उस वक्त युकी तोमो की उम्र महज 17 साल थी, जबकि मित्सुओ 44 के थे. मित्सुओ युकी तोमो के इतने बड़े फैन बन गए कि वो उनके हर कॉन्सर्ट में बतौर सपोर्टर पहुंच जाते थे. 

Yuki Tomoe (Pic- Twitter)

मित्सुओ कई-कई घंटे का सफर कर युकी के शो में पहुंचते थे. उनके इस डेडिकेशन को युकी ने नोटिस किया और फिर उनकी बातचीत शुरू हो गई. युकी तोमो कहती हैं- 'मुझे लगता है कि मित्सुओ दूसरे फैन्स से अलग हैं. मैं उन पर विश्वास कर सकती हूं और अपनी परेशानियों के बारे में बता सकती हूं, जो मैं कभी किसी और से नहीं सकती.'

Advertisement

ऐसे हुई शादी 

रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत शुरू होने के बाद कुछ दिन मित्सुओ युकी तोमो के कॉन्सर्ट में नहीं आए. ये जानकर युकी उदास हो गईं. उन्होंने पता लगाकर खुद मित्सुओ से कॉन्टैक्ट किया और अपनी फीलिंग का इजहार किया. मित्सुओ ने भी तुरंत उन्हें प्रपोज कर दिया.

हालांकि, पहले तो युकी के माता-पिता को मित्सुओ संग उनका रिश्ता बेहद अजीब लगा. क्योंकि दोनों के बीच काफी एज गैप था. लेकिन बाद में युकी फैमिली को मनाने में कामयाब रहीं. इसी साल अप्रैल में मित्सुओ और युकी ने शादी कर ली, जिसका वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर शेयर किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement