Advertisement

'हॉट होने की वजह से मुझे मॉल से बाहर निकाला', एडल्ट मॉडल हुई शर्मसार

एक मॉडल का कहना है कि हॉट होने के कारण उसे सुपरमार्केट से बाहर कर दिया गया. ब्राजील की रहने वाली मॉडल ने बताया कि अमेरिका के मियामी में उनके साथ ये घटना हुई.

ब्राजील की मॉडल इयारा फेरिरा ने लगाए आरोप (Instagram/ Iara Ferreira) ब्राजील की मॉडल इयारा फेरिरा ने लगाए आरोप (Instagram/ Iara Ferreira)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • मॉडल ने कहा कि ब्राजील में अक्सर में वैसे ही कपड़ों में होती हूं
  • अमेरिका के मियामी में हुई घटना

एक एडल्ट मॉडल ने दावा किया है कि वह बहुत ज्‍यादा 'हॉट' हैं, बस इसलिए उन्‍हें एक सुपरमार्केट से बाहर कर दिया गया. मॉडल ने यह भी दावा किया कि सुपरमार्केट के कर्मचारी ने उनसे कहा जिस वेबसाइट के लिए तुम काम करती हो, वह शर्मनाक है. 

ब्राजील की फेमस कन्‍टेंट क्रिएटर इयारा फेरिरा को अमेरिका के मियामी में मौजूद सुपरमार्केट में शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब इयारा से कहा गया कि वह सुपरमार्केट छोड़कर चली जाएं. सुपरमार्केट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने उन्‍हें पहचान लिया था, कर्मचारी भी ब्राजील का ही रहने वाला था. 

Advertisement

इयारा ने कहा 'हॉट' लगने के कारण उनके साथ ऐसा किया गया. वहीं उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि इस कर्मचारी ने उनसे कहा था कि जिस वेबसाइट में वह काम करती हैं, वह बहुत ही शर्मनाक है.

उस कर्मचारी ने उन्‍हें चिल्‍लाते हुए बाहर निकाल दिया. इयारा ने कहा कि उनका लुक गलत नहीं था, वो उसी तरह के कपड़े पहनी हुई थीं जो वह रोजाना ब्राजील में पहनती हैं.

इयाना ने कहा जब उनके साथ यह सब हुआ तो वह अकेली थीं, हालांकि इस सुपरमार्केट का नाम उन्‍होंने नहीं बताया.

इयारा ने बताया था कि इससे पहले, एक बार थॉन्‍ग स्विमसूट पहनने की वजह से उन्हें कुछ महिलाओं ने अपमानित किया था. इन महिलाओं ने इयारा से कहा था कि तुम तो वही हो जो अपने न्‍यूड फोटो बेचती हो.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement