Advertisement

महिला यूट्यूबर को डेटिंग ऐप पर दिखीं अपनी ऐसी तस्वीरें, लगा झटका

फेमस यूट्यूबर और वीडियो क्रिएटर कुशा कपिला का किसी व्‍यक्ति ने बंबल डेटिंग ऐप पर फर्जी अकाउंट बना दिया. इसके बाद खुद कुशा ने ही ट्वीट कर मामले की जानकारी दी. वह इस हरकत पर काफी नाराज नजर आईं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अकाउंट को रिपोर्ट करें.

कुशा कपिला ने खुद ट्वीट कर दी मामले की जानकारी (क्रेडिट: कुशा कपिला) कुशा कपिला ने खुद ट्वीट कर दी मामले की जानकारी (क्रेडिट: कुशा कपिला)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

एक महिला यूट्यूबर उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्हें पता चला कि एक डेटिंग ऐप पर उनकी फोटोज इस्तेमाल की जा रही हैं. फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने बताया कि डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) पर उनकी तस्वीरों के साथ फर्जी अकाउंट क्रिएट कर दिया गया. कुशा कपिला स्‍टैंडअप कॉमेडी के लिए काफी पॉपुलर हैं. 

कुशा कपिला ने ट्विटर पर मामले की जानकारी दी. किसी व्‍यक्ति ने कुशा कपिला की फोटोज को यूज कर बंबल पर फर्जी अकाउंट बना दिया. फर्जी अकाउंट पर उनका नाम सना लिखा. उम्र 33 साल बताई गई. वहीं, इस अकाउंट पर उनकी लोकेशन पंजाब के होशियारपुर सेट की गई. 

Advertisement

कुशा ने इस फर्जी अकाउंट का स्‍क्रीनशॉट शेयर किया और तंज भरे अंदाज में लिखा- सना का पसंदीदा रंग क्‍या है? नाम की स्‍पेलिंग में दो बार 'एन' क्‍यों है? म्‍यूजिक में कौन सी कैटेगरी पसंद है? क्‍या वह प्‍यार में विश्‍वास करती है? क्‍या उसे एपी ढिल्‍लन पसंद है? 

कुशा कपिला ने कई ट्वीट किए. उन्‍होंने लिखा कि इस प्रोफाइल को रिपोर्ट करें. वहीं, कई यूजर्स ने कुशा के इस ट्वीट पर तंज भी कसा. कुछ यूजर्स ऐसे थे, जो खुलकर कुशा कपिला को सपोर्ट करते हुए नजर आए. एक शख्‍स ने लिखा कि आईटी एक्‍ट के तहत आप इस शख्‍स को रिपोर्ट कर सकती हैं.

कुशा कपिला अपने कॉमेडी वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. वह कई पॉपुलर टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं. उनके इंस्‍टाग्राम पर 30 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर 8 लाख से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स हैं. ट्विटर पर उन्‍हें 38 हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement