Advertisement

'मैं निकला गड्डी लेके....', सिनेमा हॉल में जमकर थिरका शख्स, लोग बोले- एक इमोशन है ये फिल्म

सिनेमाघर में फिल्म - गदर 2 देखने गए लोगों में ये एक शख्स ने थिएटर में इस कदर डांस किया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो इतना शानदार है कि ये लोगों का दिल जीत रहा है.

थिएटर में थिरका शख्स थिएटर में थिरका शख्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2: द कथा कंटीन्यूज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म देखने पहुंचे लोगों में फिल्म को लेकर दीवानगी देखते बनी. फिल्म के लिए दोबारा जारी हुआ गाना  'मैं निकला गड्डी लेके'  जब सिनेमा हॉल में चला तो लोग झूम उठे. इसी तरह हाल में मूवी हॉल में डांस करते एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो इतना शानदार है कि ये लोगों का दिल जीत रहा है.

Advertisement

डिजिटल क्रिएटर लव सोलंकी रुद्राक्ष ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आग लगा दी [ऑन फायर].' वीडियो की शुरुआत में एक आदमी थिएटर में गदर 2 देख रहा है. जैसे ही 'मैं निकला गड्डी लेके' गाना बजता है तो वह अपनी सीट से उठ जाते हैं और इस जोशीले गाने की धुन पर नाचने लगते हैं. वीडियो में उस व्यक्ति के डांस पर दर्शकों के शानदार रिएक्शन भी दिखते हैं. कई लोग इस पल को अपने स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड करते हुए भी दिखते हैं.

दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 90 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, और संख्या अभी भी बढ़ रही है. कई लोग अपने विचार साझा करने के लिए वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.

सिनेमा हॉल के अंदर डांस कर रहे एक शख्स के इस वीडियो पर लोगों ने इस तरह रिएक्शन दिया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया, "इनके स्पेशल डांस का हर हिस्सा पसंद आया।" एक अन्य ने लिखा- शानदार... गजब सिनेमा. एक अन्य ने कमेंट किया -' वाह। दिल जीत लिया भाई'. एक यूजर ने लिखा- "यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है हमारे लिए."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement