Advertisement

आंखों में रोशनी नहीं, लेकिन शख्स ने चलाई 339 KM/प्रति घंटे की स्‍पीड से कार

एक ऐसा शख्‍स जो 10 साल पहले दृष्टिहीन हो चुका था, उसने ऐसा कारनामा करके दिखाया. जिसे कोई सुनेगा तो यकीन नहीं कर सकता है, दरअसल- इस शख्‍स ने दृष्टिहीन होते हुए भी रिकॉर्ड स्‍पीड से कार चलाई.

डैन पार्क दृष्टिहीन कार ड्राइवर हैं (Facebook) डैन पार्क दृष्टिहीन कार ड्राइवर हैं (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • शख्‍स एक हादसे में हो गया था दृष्टिहीन
  • इनोवेटिव सिस्‍टम के कारण चलाई कार

डैन पार्क एक ऐसे शख्‍स हैं, जो दृष्टिहीन रेसिंग कार ड्राइवर हैं. उनके नाम हाल में एक गिनीज बुक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. वह देख नहीं सकते हैं, लेकिन जिस स्‍पीड से उन्‍होंने कार चलाई है. उसे सुनकर कोई भी आश्‍चर्य में पड़ सकता है.  

डैन पार्क आंखों पर पट्टी बांधकर सबसे तेज गति से कार (Fastest Speed for a Car Driven Blindfolded) चलाने वाले शख्‍स बन गए हैं.  

Advertisement

पार्कर ने करीब 339 किलोमीटर/ प्रति घंटे की रफ्तार से कॉरवेट कार स्‍पेसपोर्ट अमेरिका (Spaceport America) में मौजूद रनवे पर चलाई. 
   
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पार्कर ने ऐसा कारनामा कैसे कर दिखाया? दरअसल, उनकी कार में एक इनोवेटिव ऑडियो गाइडेंस सिस्‍टम लगा है, जो उनकी जरूरत के हिसाब से डिजायन किया गया है. 


दुर्घटना का शिकार हुए थे पार्कर 
10 साल पहले पार्कर एक रेसिंग एक्‍सीडेंट में दृष्टिहीन (Blind) हो गए थे. ये हादसा 2012 में हुआ था, पार्कर 'लुइसियाना सेंटर फॉर द ब्‍लाइंड' से 7 साल पहले ग्रेजुएट हुए थे. 

कैसे बनाया रिकॉर्ड 
डैन पार्कर ने ये कारनामा 31 मार्च 2022 को कर दिखाया. वैसे ये गिनीज रिकॉर्ड बनाने का प्रयास नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्‍लाइंडस ब्‍लाइंड ड्राइवर चैलेंज (National Federation of the Blind’s Blind Driver Challenge) के तहत ये कारनामा करके दिखाया. जो दृष्टिहीनों लोगों की उपलब्ध्यिों को प्रदर्शित करता है. 

Advertisement

पहली बार 2011 में हुआ आयोजन 
वैसे सबसे पहली बार ब्‍लाइंड ड्राइवर चैलेंज 29 जनवरी 2011 को हुआ था. जब मार्क रिकोबोनो (Mark Riccobono) ने फोर्ड इस्‍केप हायब्रिड कार डायटोना इंटरनेशनल स्‍पीडवे रोड कोर्स पर चलाई थी. रिकोबोनो ने ये कार गाड़ी में लगे GPS, कैमरा और LIDAR सेंसर्स से मिले इनपुट के सहारे चलाई थी. मार्क वर्तमान में एनएफबी (National Federation of the Blind) के अध्‍यक्ष भी हैं. 

लोगों का नजरिया बदल गया 
रिकोबोनो ने बताया कि Daytona Blind Driver Challenge की वजह से लोगों को दृष्टिहीनों के प्रति नजरिया बदला है. वहीं डैन पार्कर ने जैसा किया है, उससे दृष्टिहीन लोगों के प्रति उम्‍मीद बढ़ेगी, क्‍योंकि उन्‍होंने अकेले जिस तरह कार चलाई, ऐसा पहले किसी शख्‍स ने नहीं किया.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement