Advertisement

पिता ने बेटी को बर्थडे पर दी गंदे पानी की बोतल! क्यों बताया उसे बहुत खास?

एक महिला को उसके पिता ने जब बर्थडे पर एक तोहफा दिया तो वह हैरान रह गई. ये तोहफा इतना अजीब था कि कोई सोच भी नहीं सकता कि इसका करना क्या है. दरअसल, ये एक गंदे पानी से भरी बोतल थी.

फोटो- twitter@patriciamou_ फोटो- twitter@patriciamou_
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

छोटे बच्चे हों या कोई बड़ा इंसान, जन्मदिन पर तोहफा मिलने से खुशी तो सबको होती है. वहीं जब कोई सोच समझकर हमारे पसंद की चीज हमारे लिए ले आए तो ये खुशी दोगुनी हो जाती है. लोग अपने बच्चों के लिए भी सबसे खास तोहफे चुनते है. लेकिन हाल में एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन पर पिता से मिले गिफ्ट के बारे में बताया तो लोग हैरान रह गए.

Advertisement

पिता ने हमेशा दिए अजीब तोहफे

Patricia Mou नाम की महिला ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि 'मेरे पिता ने इससे पहले कई मेरे जन्मदिनों पर मुझे एक फर्स्ट एड किट, पेपर स्प्रे, एक एनसाइक्लोपीडिया, एक चाबी का गुच्छा, मेरे लिए लिखी एक किताब जैसे तोहफे दिए थे. 

'इसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता'

उन्होंने मुझसे कहा कि इस साल का गिफ्ट बहुत खास है क्योंकि इसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता: ये जीवन का एक मूल्यवान सबक है. उन्होंने मुझे एक गंदे पानी की बोतल तोहफे में दी. साथ ही बताया जब आप घबराए हुए हों तो पानी की हिलती हुई गंदी बोतल जिंदगी का प्रतीक है. क्योंकि तब हर चीज गंदी नजर आती है. लेकिन जब मन स्थिर हो जाता है, तो बोतल में गंदगी नीचे बैठकर केवल 10% से भी कम रह जाती है. पर्सपेक्टिव बनाए रखना जरूरी है.

Advertisement

'बोतल को समुद्र के पास ले गई और...'

मो ने बताया कि बाद में वीकेंड पर मैं इस बोतल को समुद्र के पास ले गई और खाली कर दिया. इस प्रक्रिया में एक और सबक साझा करते हुए मो ने बताया - "आप समुद्र में एक बूंद नहीं हैं, आप एक बूंद में महासागर हैं." असल में, मैंने उनके पुराने शब्दों को एक लेवल ऊपर कर दिया. इस पोस्ट का मुद्दा यह है कि मैं स्पष्ट रूप से इस आदमी का बेटी हूं.'

'गिफ्ट से मिला खास सबक'
 
मो के पोस्ट से ये तो समझ आता है कि सबसे साधारण गिफ्ट का सबसे गहरा अर्थ हो सकता है. साथ ही इसका मतलब है कि हमें बुरी स्थितियों में संयम बनाए रखना चाहिए. जब हम परेशान होते हैं, तो हमें याद रखना चाहिए कि जीवन में अच्छी चीजें बुरी चीजों से अधिक महत्वपूर्ण हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement