Advertisement

'कभी नहीं भूल पाऊंगा...', बेटी के मर्डर के बाद पिता को मिला 8 शब्दों वाला मैसेज, दर्द में पूरा परिवार

इस शख्स को अपनी बेटी की हत्या के बाद एक मैसेज मिला था. उनका कहना है कि वह इसे कभी नहीं भूल पाएंगे. उनकी बेटी के हत्यारे को उम्रकैद की सजा मिली है. लेकिन जिंदगी फिर पहले जैसी कभी नहीं हो पाएगी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

एक लड़की के मर्डर के बाद उसके पिता को 8 शब्दों में एक मैसेज भेजा गया था, जिसे अब वो कभी नहीं भूल पाएंगे. इस पिता का कहना है कि उनका परिवार हमेशा अधूरा रहेगा. उनकी बेटी को एक कार ड्राइवर ने बेरहमी से मार दिया है. रबेका स्टीयर को स्टेफन नामक शख्स ने अपनी कार से टक्कर मारी थी. जिसके बाद वो बुरी तरह घायल हो गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 
 
एक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेफन को शुक्रवार को ही उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. उसने करीब सात महीने पहले इंग्लैंड के शोर्पशायर में फुटपाथ पर मौजूद भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी. रबेका के पिता ने उस दिन के बारे में बताते हुए कहा कि जब उन्हें सूचित किया गया कि उनकी बेटी घायल हो गई है, तो उन्हें घटना के बारे में बताते वक्त जो 8 शब्द कहे गए थे, वो वह कभी नहीं भूल सकते. ये शब्द थे, 'गेट टू टाउन एज फास्ट एज यू कैन'. यानी जितना जल्दी हो सके, शहर में पहुंचो. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रबेका सांस नहीं ले रही थी.

Advertisement

डिटेक्टिव बनना चाहती थी रबेका

इसी दिन से इस परिवार की जिंदगी बदल गई है. रबेका यूनिवर्सिटी के लास्ट ईयर में थी. वो डिटेक्टिव बनना चाहती थी.

उसके पिता का कहना है, 'वो अब कभी डिटेक्टिव नहीं बन पाएगी, जिसके लिए वो बेताब थी. उसकी कभी शादी नहीं होगी, कभी बच्चे नहीं होंगे. हम दोबारा एक परिवार की तरह नहीं होंगे, कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. हमारे परिवार में खालीपन रहेगा और हमारी खूबसूरत बेटी की जगह कभी कोई नहीं ले सकेगा.'

बीते साल 9 अक्टूबर तो हुए इस हादसे में 18 साल के कायले रॉबर्ट्स भी घायल हो गए थे. दोषी शख्स ने फुटपाथ पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement