Advertisement

बेटे की गर्लफ्रेंड से था पिता का रिलेशन, बच्चे के बाप को लेकर टेंशन में दोनों

एक शख्स ने बताया कि कैसे वो अपने बेटे की गर्लफ्रेंड को डेट कर चुका है. शख्स का कहना है कि बेटे की गर्लफ्रेंड के बारे में पता चलने के बाद उसे 'अविश्वसनीय रूप से अजीब' महसूस हो रहा है. वहीं, उसका बेटा अपने रिश्ते को लेकर अब टेंशन में आ गया है.

शख्स ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी) शख्स ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

45 साल का एक शख्स उस वक्त हैरान रह गया जब उसे अपने बेटे की नई गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला, क्योंकि दो साल पहले बेटे की गर्लफ्रेंड के साथ वह खुद रिलेशन में रह चुका था. लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका. अब शख्स का कहना है कि बेटे की गर्लफ्रेंड के बारे में पता चलने के बाद उसे 'अविश्वसनीय रूप से अजीब' महसूस हो रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया साइट रेडिट पर शख्स ने अपनी कहानी बताई है. उसने कहा कि उसके 28 वर्षीय बेटे ने उसे अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया. उसकी गर्लफ्रेंड से मिलते ही मुझे झटका लगा क्योंकि, उसका मेरे साथ पुराना इतिहास रहा है. 

शख्स ने कहा कि डेटिंग ऐप पर बेटे की गर्लफ्रेंड से मुलाकात हुई थी. लेकिन इसके दो साल पहले उस गर्लफ्रेंड को वो डेट कर चुका है. शख्स ने बताया- मेरे बेटे का डेढ़ साल का एक बच्चा है. लेकिन मैं नहीं जानता कि वह उसका पिता है भी या नहीं.

बच्चे का पिता कौन, इसको लेकर शंका

हालांकि, शख्स ने यह भी कहा कि उसने कोई धोखाधड़ी नहीं की. वह अपने बेटे के साथ ऐसा कभी नहीं करेगा. वह, उस लड़की के साथ सिर्फ कुछ ही महीने रिलेशन में रहा. लेकिन पितृत्व को लेकर शंका है, क्योंकि बेटे ने अपने बच्चे के बारे में कोई खास बात नहीं की. 

Advertisement

शख्स ने कहा- आप कल्पना नहीं कर सकते कि वो स्थिति कितनी अजीब थी, जब मैंने अपने बेटे से इस बारे में बात की. बातचीत बिल्कुल भी आसान नहीं थी. ईमानदारी से कहूं तो मेरा बेटा बहुत भ्रमित और परेशान था. मुझे उम्मीद थी कि वह मुझ पर चिल्लाएगा लेकिन झटका इतना ज्यादा था कि उसने कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन वह बहुत गंभीर हो गया था. 

शख्स ने कहा- बेटे ने उस दिन मुझसे बात नहीं की. बाद में उसने मुझे संदेश भेजा कि वह मुझसे प्यार करता है और उसे खुद के लिए कुछ समय चाहिए, ताकि चीजें समझ सके. वहीं, पितृत्व की बात पर शख्स ने कहा कि हम अभी भी उसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं. हालांकि, टेस्ट करवाकर असली पिता का पता लगा सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement