Advertisement

पिता ने बेटी के लिए खोजा बॉयफ्रेंड, खुद जाकर अजनबी लड़के से कही ये बात

बॉयफ्रेंड की तलाश में जुटी लड़की के पिता ने अपनी बेटी की मदद की. खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है. उसके वीडियो को करीब 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं. लड़की ने कहा कि बॉयफ्रेंड को खोजने में उसके पिता ने सबसे अहम योगदान दिया है. सोशल मीडिया पर उसकी कहानी सुर्खियों में है. यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

Alice James ने शेयर की अपनी कहानी (Pic: Insta) Alice James ने शेयर की अपनी कहानी (Pic: Insta)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • पिता संग पब में बैठी थी लड़की
  • खुद अजनबी लड़के से पिता ने मिलवाया
  • बाद में लड़के से हो गई लड़की की दोस्ती

एक लड़की को बॉयफ्रेंड की तलाश थी. इसके लिए उसने डेटिंग ऐप्स का सहारा लिया. लेकिन बहुत खोजने के बाद भी उसे मनमुताबिक बॉयफ्रेंड नहीं मिला. ऊबकर उसने डेटिंग ऐप्स से किनारा कर लिया. ऐसे में लड़की के पिता ने बॉयफ्रेंड खोजने में अपनी बेटी की मदद की. खुद लड़की ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है. 

लड़की का नाम ऐलिस जेम्स (Alice James) है. 30 साल की ऐलिस ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर बॉयफ्रेंड मिलने की कहानी शेयर की है, जिसमें ऐलिस ने बताया कि कैसे उनके पिता ने बॉयफ्रेंड खोजने में उनकी मदद की. ऐलिस के वीडियो को करीब 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

ऐलिस जेम्स कहती हैं कि डेटिंग ऐप्स को डिलीट कर एक रोज वह अपने पिता के साथ पब में बैठी थीं. तभी उन्हें वहां एक लड़का दिखाई दिया. उन्होंने मुझसे पूछा लड़का कैसा है? मैंने जवाब दिया- बहुत स्मार्ट. इस पर पिता ने कहा तुम यहीं रुको में मैं उससे (लड़के) बात करके आता हूं. 

बातों-बातों में पता कर लिया कि लड़का सिंगल है

ऐलिस के मुताबिक, पिता का ऐसा बर्ताव देखकर वह थोड़ी असहज हो गई थीं. क्योंकि पिता अपनी सीट से उठे और सीधे जाकर उस अजनबी लड़के से बात करने लगे. उन्होंने बातों-बातों में यह भी पता कर लिया कि लड़का सिंगल है. इसके बाद जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है. 

ऐलिस जेम्स कहती हैं कि जैसे ही पिता को पता चला कि लड़का सिंगल है उन्होंने कहा- मेरी बेटी भी सिंगल है, वह सामने ही बैठी है.' इसके बाद मेरे पिता, मैं और अजनबी लड़के के बीच बातें होने लगीं. पब में खूब हंसी-मजाक हुआ और आखिर में चलते समय पिता ने लड़के और मेरे मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान भी करवा दिया. 

Advertisement

कुछ ही दिनों की बातचीत के बाद लड़के ने ऐलिस को प्रपोज कर दिया. दोनों ने रिलेशन को आगे बढ़ाने का फैसला किया. ऐलिस ने कहा कि मुझे ठीक वैसा लड़का मिल गया, जिसकी मुझे तलाश थी. ऐलिस ने कहा कि वह (बॉयफ्रेंड) सच्चा है, ईमानदार है और केयरिंग के साथ रिश्ते निभाने वाला भी है. ऐलिस ने बॉयफ्रेंड की तलाश में अपने पिता का सबसे अहम रोल बताया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement