Advertisement

'11 इंच का डोला, उठाया 159 KG वजन...' महिला बॉडी बिल्डर का ट्रोल्स को करारा जवाब!

सोशल मीडिया पर एक महिला बॉडी बिल्डर खूब चर्चा में है. अच्छी फैन फॉलोइंग के बावजूद लोग उन्हें ट्रोल करते रहते हैं. लोग उनकी मस्कुलर फिजिक का मजाक उड़ाते दिखते हैं. हालांकि, महिला बॉडी बिल्डर भी ट्रोल्स को जवाब देना नहीं भूलती हैं. खास बात यह भी है कि महिला एक सर्टिफाइड ट्रेनर भी हैं.

महिला बॉडी बिल्डर के टिकटॉक पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. (Credit- sarahherse/TikTok) महिला बॉडी बिल्डर के टिकटॉक पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. (Credit- sarahherse/TikTok)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

मस्कुलर फिजिक की वजह से एक महिला बॉडी बिल्डर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहती हैं. वह अक्सर ट्रोल होती रहती हैं. लेकिन इन सबसे महिला को फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि वह 350 पाउंड (करीब 159 किलोग्राम) डेडलिफ्ट कर सकती हैं.

सोशल मीडिया पर सारा हर्से अपनी हेल्थ जर्नी से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वह एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर और एक सर्टिफाइड ट्रेनर हैं. टिकटॉक पर उन्हें करीब 4 लाख लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

हाल ही में सारा ने आर्म स्ट्रेंथ बिल्डिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के जरिए उन्होंने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- मेरे बाजुओं में हमेशा से इतनी ताकत नहीं थी, तब मैं दुबली पतली थी (इसलिए ट्रोलिंग छोड़ दो).

एक ट्रोल ने तो महिला बॉडी बिल्डर की तुलना उनके बॉयफ्रेंड से कर दी. यूजर ने लिखा- माफ करना, लेकिन मेरे बाइसेप्स अगर मेरे बॉयफ्रेंड के बाइसेप्स से कभी भी बड़े हो जाएं तो मेरा गला काट देना. कपल ने इस कमेंट को हल्के में लिया लेकिन उन दोनों ने बाइसेप्स नाप कर भी बताया.

सारा ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड का बाइसेप्स 14.5 इंच का है और जबकि उनका 11 इंच का है. एक दूसरे ट्रोल को लगा कि सारा भारी वजन नहीं उठा सकती हैं. इस पर महिला बॉडी बिल्डर ने वीडियो में रिकॉर्ड 350 पाउंड का भार उठाकर दिखा दिया. इस पर सारा के फैन्स कमेंट्स में उनकी तारीफ करने लगे और अपना सपोर्ट जाहिर करने लगे.

Advertisement

सारा की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- आपका फॉर्म परफेक्ट है और आपने इसे इतना स्लो करके दिखाया कि आपके पूरे मसल्स इंगेज हो गए. आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा- सच कहूं तो आपको वैसे लोग ही कहेंगे कि आप वजन नहीं उठा सकती हैं, जिन्होंने खुद यह कभी नहीं किया होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement