Advertisement

सुनवाई के दौरान नेकेड थी इस देश की जज, पी रही थी सिगरेट, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक जज का वीडियो वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जज पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रही हैं. लेकिन इस हफ्ते Zoom पर एक आपराधिक मामले की सुनवाई के दौरान वह हाफ नेकेड हालत में बिस्तर पर धूम्रपान करती नजर आईं तो बवाल मच गया.

सुनवाई के दौरान जज का सिगरेट पीते वीडियो वायरल (फोटो- Zoom) सुनवाई के दौरान जज का सिगरेट पीते वीडियो वायरल (फोटो- Zoom)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान बिस्तर पर हाफ नेकेड हालत में सिगरेट पीने वाली एक महिला जज के खिलाफ एक्शन लिया गया है. उन्हें 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर कोलंबिया की इस जज का वीडियो वायरल हो रहा है. 

न्यायिक अनुशासनात्मक आयोग ने मंगलवार को 34 साल की जज विवियन पोलानिया के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्होंने कई प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन किया है. वह अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए फिट नहीं हैं और न्यायिक ड्रेस कोड का पालन करने में भी विफल रहीं. 

Advertisement

nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पोलानिया पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रही हैं. लेकिन इस हफ्ते Zoom पर एक आपराधिक मामले की सुनवाई के दौरान वह हाफ नेकेड हालत में बिस्तर पर धूम्रपान करती नजर आईं तो बवाल मच गया. उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया.

जिसके बाद अनुशासनात्मक समिति पोलानिया के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें तीन महीने के लिए पद से सस्पेंड कर दिया. इस दौरान उनके वेतन को भी रोक दिया जाएगा. 

Zoom पर सुनवाई के दौरान महिला जज

समिति के 16 पन्नों के फैसले के अनुसार, पोलानिया ने सुनवाई के दौरान अपना कैमरा लगभग एक घंटे तक बंद रखा था. कैमरा ऑन होने पर वह बिस्तर पर लेटी दिखाई दीं. लग रहा था वह नींद में थीं. पोलानिया हाफ नेकेड हालत में कैमरे पर ही सिगरेट पी रही थीं. 

Advertisement

हालांकि, अपनी सफाई में पोलानिया ने कैमरे पर हाफ नेकेड होने से इनकार किया है. साथ ही दावा किया कि वह सुनवाई के दौरान इसलिए बिस्तर पर थीं क्योंकि उस वक्त उन्हें ब्लड प्रेशर और घबराहट की समस्या थी. इसके अलावा पोलानिया ने अन्य जजों पर आरोप लगाया कि शॉर्ट ड्रेस पहनने के कारण उन्हें धमकाया जाता है. 

फिलहाल, सस्पेंड होने के बाद पोलानिया ने अपना इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट कर दिया है. उनके खिलाफ़ जांच जारी है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement