Advertisement

VIDEO: जब महिला पैसेंजर एयरपोर्ट पर ही पीने लगी शराब, दूसरे यात्रियों को भी बांटी!

एयरपोर्ट (Airport) पर दो महिलाओं द्वारा दूसरे यात्रियों को शराब (Alcohol) बांटने का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.

फोटो क्रेडिट: YouTube फोटो क्रेडिट: YouTube
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • दो महिला पैसेंजर का वीडियो वायरल
  • एयरपोर्ट पर शराब पीने का है वीडियो

एयरपोर्ट (Airport) पर दो महिलाओं द्वारा दूसरे यात्रियों को शराब (Alcohol) बांटने का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. एयरपोर्ट पर शराब पीने के इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह गए. आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी. 

दरअसल, इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक (TikTok Video) पर पोस्ट किया गया था. इसके बाद इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया. वीडियो में एयरपोर्ट पर दो महिलाएं सुरक्षा जांच के लिए लाइन में खड़े यात्रियों को शराब बांटती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

क्यों शराब बांट रही थीं महिलाएं 

रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं एयरपोर्ट पर शराब की दो बोतलें लेकर पहुंची थीं. लेकिन नियमानुसार एयरपोर्ट पर 100 ML से ज्यादा की इजाजत नहीं थी. उन्हें सुरक्षा जांच के दौरान रोक दिया गया. ऐसे में दोनों महिलाओं ने एक तरकीब निकाली. उन्होंने शराब खत्म करने के लिए पहले तो उसे खुद पिया फिर दूसरे यात्रियों को भी ऑफर करना शुरू कर दिया.

एक महिला यात्रियों को रम (Rum) पिला रही थी, जबकि दूसरी ने वोडका (Vodka) ऑफर किया. वीडियो के कैप्शन लिखा था- "चेक-इन के दौरान हमें अपनी बोतलें नहीं ले जाने दीं, इसलिए हमने दूसरों को पिला दिया." बताया गया कि दोनों महिलाएं ड्रिंक नहीं फेंकना चाहती थी, इसीलिए उन्होंने इसे खुद पीकर और दूसरों को बांटकर खत्म कर दिया. 

YouTube के प्रोजेक्ट टिकटॉक (Project TikTok) चैनल पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसे अबतक 80,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. किसी ने 'अजीब मजाक' बताया तो किसी ने कोरोना का भी ध्यान देने की बात कही. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement