Advertisement

फ्लाइट में विंडो सीट के लिए छिड़ी जंग! आपस में भिड़े यात्री, फिर...

Fight In Plane: आपने ट्रेन या बस में विंडो सीट के लिए लोगों को लड़ते-झगड़ते हुए देखा होगा. लेकिन अब ऐसी ही घटना एक विमान के अंदर हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो यात्री गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसा रहे हैं.

विमान के अंदर लड़ाई (फोटो- ट्विटर) विमान के अंदर लड़ाई (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

आपने ट्रेन या बस में विंडो सीट के लिए लोगों को लड़ते-झगड़ते हुए देखा होगा. लेकिन अब ऐसी ही घटना एक विमान के अंदर हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो यात्री गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसा रहे हैं. बीच बचाव के लिए मजबूरन केबिन-क्रू को दखल देना पड़ा. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना माल्टा (Malta) से लंदन (London) जा रही Ryanair Airline की एक फ्लाइट में पिछले हफ्ते हुई थी. स्टैनस्टेड एयरपोर्ट पर फ्लाइट में सवार दो यात्री सिटिंग अरेंजमेंट्स को लेकर आपस में भिड़ गए. फ्लाइट के अंदर 'जंग के मैदान' सा माहौल हो गया. दोनों को शांत कराने के लिए कुछ यात्री आगे आए, लेकिन वो नहीं माने.  

Advertisement
आपस में भिड़े दो यात्री

बताया गया कि पहले विंडो सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच कहासुनी हुई थी. मगर कुछ ही देर में ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई और दोनों यात्री एक-दूसरे पर थप्पड़ और मुक्के बरसाने लगे. इस दौरान जमकर गाली-गलौज भी हुई. इस दौरान फलाइट के अंदर अफरातफरी फैल गई. 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- ब्रिटिश व्यक्ति अमेरिकी यात्री को अपनी विंडो सीट तक जाने नहीं दे रहा था. इसी को लेकर बहस शुरू हुई थी. फिर हाथापाई होने लगी. इसके चलते फ्लाइट दो घंटे लेट हो गई. हर कोई नाराज़ था. लोग चिल्ला रहे थे- लड़ाई मत करो, ऐसे कोई घर नहीं पहुंच पाएगा. 

लोगों ने किसी तरह कराया शांत

 
'ओपन द डोर मुझे बाहर निकलना है'

हालांकि, फ्लाइट में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें टेकऑफ से पहले एक शख्स अपनी सीट से उठता है और 'ओपन द डोर चिल्लाते' हुए गेट की तरफ दौड़ जाता है. वह शख्स उस फ्लाइट से बाहर निकलना चाहता था. लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं. दूसरे यात्री ये दृश्य देखकर डर जाते हैं. 

Advertisement

इससे पहले बैंकॉक से कोलकाता आ रही फ्लाइट में यात्रियों के ग्रुप में मारपीट हुई थी. इस घटना पर जमकर बवाल हुआ था. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security) ने भी इस घटना पर रिपोर्ट मांगी थी. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement