Advertisement

पूर्व पति ने भेजा ऐसा ईमेल, महिला को फिर से हुआ प्यार, दूसरी बार की शादी!

Remarriage after divorce: पहले शादी, फिर तलाक और उसके बाद दोबारा शादी. पहली बार जब कपल ने शादी की थी तो दोनों ऑनलाइन डेटिंग के माध्यम से एक-दूसरे से मिले थे. पत्नी कहती हैं कि जब पति को छोड़ा था तो फैसला ठीक लगा था, लेकिन अब फिर से प्यार हो गया है.

शादी के बाद डेनिल कर्टिस और टिम कर्टिस में तलाक हुआ, फिर दोनों ने दोबारा शादी की (Credit: Daniell Curtis & Tim Curtis ) शादी के बाद डेनिल कर्टिस और टिम कर्टिस में तलाक हुआ, फिर दोनों ने दोबारा शादी की (Credit: Daniell Curtis & Tim Curtis )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

ऑनलाइन डेटिंग के बाद कपल ने शादी की. कुछ साल साथ में बिताने के बाद दोनों में तलाक हो गया. लेकिन, कपल के मन में एक दूसरे के प्रति फिर से प्‍यार जागा और दोनों ने फिर से शादी करने का फैसला किया. यह अनोखी लव स्‍टोरी चर्चा में है. 

तलाक लेने के बाद कपल ने एक दूसरे से सालों तक बात नहीं की, लेकिन महिला ने ई-मेल भेजा. इसके बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा यूटर्न आया. 42 साल की डेनिल कर्टिस ऑस्‍ट्रेलिया के न्‍यू साउथ वेल्‍स में डनबोगन में रहती हैं. उन्‍होंने कहा कि जब पति को छोड़ा था तो फैसला ठीक लगा था. लेकिन अब फिर से प्यार हो गया है.

Advertisement

डेनिल ने हाल में अपनी रिलेशनशिप की कहानी News.com.au के साथ शेयर की. डेनिल ने बताया कि वह अपने पति टिम कर्टिस से ऑनलाइन डेटिंग के माध्‍यम से 9 जनवरी 2002 को मिली थीं. चैटिंग और डिनर डेट का एक लंबा दौर चलने के बाद टिम ने 9 अप्रैल 2003 को प्रपोज किया. यह बात सुनते ही डेनिल के चक्‍कर आने लगे. 

अपने बच्‍चों के साथ कर्टिस फैमिली (Credit: Daniell Curtis and Tim Curtis )

पहली डेट के दो साल के बाद जनवरी 2004 में डेनिल और टिम ने शादी की. शादी भी खूब धूमधाम से हुई. इसके करीब 18 महीने बाद टिम ने डेनिल के दोनों बच्‍चों गाविन और शॉडाई को भी अडॉप्‍ट कर लिया. 

शादी के बाद कपल को तीन बच्‍चे जरेन, ब्रिनली और केरेन हुए. कपल का बिजनेस भी शानदार तरीके से चल रहा था. डेनिल ने कहा, 2012 में वैश्विक वित्‍तीय संकट का असर उनकी जिंदगी पर भी पड़ा. कपल को रिलोकेट होना पड़ा. टिम को नौकरी करनी पड़ी. तब टिम ने नेवल आर्किटेक्‍ट के तौर पर नौकरी की. इस नौकरी में उन्‍हें काफी समय देना पड़ता था. 

Advertisement

एक तरफ जिंदगी में यह बदलाव आया था, इसका सीधा असर कपल की जिंदगी पर भी पड़ा. दोनों ही बात-बात पर एक दूसरे पर गुस्‍सा होने लगे. 2015 में दोनों अलग हो गए.

तलाक के पेपर देख दिल टूटा
टिम ने जब डेनिल को तलाक के दस्‍तावेज भेजे तो उनका दिल टूट गया. डेनिल ने कहा कि तब भी वह टिम के प्रति प्‍यार महसूस करती थीं पर यह गुस्‍से के कारण दब चुका था. फिर अगले दो साल तक बच्‍चों से मिलते रहे. लेकिन, हम दोनों ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की.

दोनों ने की अलग डेटिंग, फिर भेजा ई-मेल
डेनिल ने कहा, अलगाव के बाद हम दोनों ने अलग-अलग डेटिंग की, ताकि जिंदगी में आगे बढ़ सकें. डेनिल ने 2017 में अपने काउंसलर से बात की, इसी दौरान उन्‍हें अहसास हुआ कि अगर जीवन में शांति चाहिए तो एक-दूसरे को माफ करना होगा.

इसके बाद ही डेनिल ने टिम को ई-मेल लिखा. उन्‍होंने शादी टूटने को लेकर माफी मांगी, वहीं उन्‍होंने टिम की बच्‍चों की परवरिश करने में मदद करने पर तारीफ की.

6 महीने बाद आया ई-मेल का जवाब
करीब 6 महीने के बाद टिम ने ई-मेल का जवाब दिया. टिम ने लिखा- 'क्‍यों ना आमने-सामने बैठकर इस बारे में बात की जाए?' इसके बाद दोनों फिर से मई 2018 में मिले. डेनिल थोड़ा नर्वस थीं. डेनिल कहती हैं, इतना सब होने के बावजूद हम दोनों के बीच सब कुछ इस डेट पर भी वैसा ही था, जैसा उन्‍होंने पहली मुलाकात में महसूस किया. 

Advertisement

फिर टिम ब्रिनली के 10वें जन्‍मदिन पर आए, इसके बाद उन्‍होंने साथ में ही रहना शुरू कर दिया. दोनों ने एक-दूसरे से दोबारा शादी करने की बात कही. 9 जनवरी 2019 को बच्‍चों की उप‍स्थिति में दोनों ने फिर से शादी की. 

दोबारा शादी करने के 9 महीने बीतने के बाद कपल अमेरिका से ऑस्‍ट्रेलिया के न्‍यू साउथ वेल्‍स में आ गया. टिम का काम शानदार चलने लगा और कपल की जिंदगी भी पटरी पर आ गई. 

कपल के अब बच्‍चे भी बड़े हो चुके हैं. गाविन 24 साल हैं. शॉडाई 23 साल के हैं. वहीं जारेन 17 साल, ब्रिनली 13 साल और केरेन 11 साल के हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement